कोलकाता : पंचायत चुनाव में सोमवार को मतदान के समय न्यूटाउन के जांगरा हथियारा इलाका स्थित पाथरघाट के 2 नंबर ग्राम पंचायत 226 नंबर बूथ के बाहर बम विस्फोट करने के आरोप में न्यूटाउन एक बीजेपी 26 समर्थको को गिरफ्तार किया है.
सोमवार रात 21 और मंगलवार को थाना के सामने विरोध प्रदर्शन के दोरान 5 भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं भाजपा ने पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में आकर बीजेपी समर्थकों के गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि इस घटना में तृणमूल समर्थकों ने बम विस्फोट किया था.
लेकिन पुलिस भाजपा समर्थकों के गिरफ्तार कर रही है. विरोध में भाजपा समर्थोकों ने न्यूटाउन थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया. काफी समझाने के बाद विरोध प्रदर्शन शांत हुआ.
