21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती ने ऑटो से लगायी छलांग

कोलकाता : ऑटो में सवार 25 वर्षीय युवती को छेड़खानी से बचने के लिए चलती ऑटो से छलांग लगानी पड़ी. घटना लेक थाना अंतर्गत ढाकुरिया ब्रिज के पास रविवार रात 9.30 बजे के करीब घटी. इस घटना में जख्मी होने के कारण अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के एक दिन बाद सोमवार शाम को उन्हो‍ंने […]

कोलकाता : ऑटो में सवार 25 वर्षीय युवती को छेड़खानी से बचने के लिए चलती ऑटो से छलांग लगानी पड़ी. घटना लेक थाना अंतर्गत ढाकुरिया ब्रिज के पास रविवार रात 9.30 बजे के करीब घटी. इस घटना में जख्मी होने के कारण अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के एक दिन बाद सोमवार शाम को उन्हो‍ंने लेक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में उसने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ मधुसूदन मंच में प्रोग्राम देखने गयी थी. रात को वहां से निकलने के बाद ढाकुरिया में वह एक फास्ट फूड सेंटर में रोल खाने के बाद सहेली को गाड़ी में चढ़ाकर वह ढाकुरिया ब्रिज की दूसरी छोर पर गोलपार्क-गरिया रूट के ऑटो के लिए खड़ी थी. पीड़िता का आरोप है कि अचानक एक आॅटो उसके सामने आकर रुका. उस ऑटो की पिछली सीट पर तीन युवक पहले से बैठे थे.
चालक के पास की सीट खाली होने के कारण वह ऑटो में बैठ गयी. पीड़ित युवती ने बताया कि कुछ दूर ऑटो चलने पर उसे एहसास हुआ कि पीछे से कोई उसकी पीठ को सहला रहा है. पीछे से उसके शरीर के अन्य हिस्सों में हाथ फेरकर उसके साथ अश्लील हरकत की जा रही है. अचानक पीठ पर हवा लगने के कारण उसे आभास हुआ कि उसके शरीर के पिछले हिस्से के कपड़े भी ब्लेडनुमा धारदार हथियार से काट दिये गये हैं. उसने चालक को ऑटो रोकने को कहा, लेकिन वह उसकी बातों को अनसुना कर अपनी धुन में तेज गति से ऑटो चला रहा था.
इधर, उन मनचलों द्वारा छेड़खानी से परेशान होने के कारण कोई रास्ता नहीं देख अंत में उसने चलती ऑटो से छलांग लगा दी. पुलिस ने पीड़िता की इस शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शिकायत में पीड़िता ने जिस इलाके का जिक्र किया है, वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंघाला जा रहा है.
इधर, गोलपार्क-गरिया रूट के अलावा आसपास के रूट के चालकों से पूछताछ कर प्रमुख आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि इसके पहले टॉलीगंज में ऑटो स्टैंड में सहेली के साथ खड़ा होकर सिगरेट पीने के कारण दो युवतियों से एक युवक ने छेड़खानी की थी. उस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel