17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : एक करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुस सलाम उर्फ शेख जाहिर बताया गया है. उसके पास से कुल 460 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह […]

कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुस सलाम उर्फ शेख जाहिर बताया गया है. उसके पास से कुल 460 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी है.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह ड्रग्स मुर्शिदाबाद से कोलकाता के मार्केट में सप्लाई करने के लिए लाने वाला था. इससे पहले ही एक सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने उसे नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया.
एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि तस्कर के पास से 460 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. अब्दुस सलाम मुर्शिदाबाद के लालगोला के आमरकोंदा का रहने वाला है.
एक सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने शुक्रवार की देर रात मुर्शिदाबाद जिले के लालगोेला के जयसाईतल्ला मोड़ इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. वहां से अब्दुस के पास से ड्रग्स जब्त किये गये. गिरफ्तार अब्दुस से पूछताछ में पता चला है कि जब्त हेरोइन मुर्शिदाबाद में ही उत्पादित है.
इसे कोलकाता में खपाने की योजना थी. एनसीबी की टीम अब्दुस से पता करने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन कहां-कहां उत्पादित की जा रही है. इस धंधे में और कौन-कौन लिप्त है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें