Advertisement
BENGAL : फेसबुक के लिए टोकने पर पत्नी ने लगायी फांसी, पति गिरफ्तार
हावड़ा. पत्नी का फेसबुक में व्यस्त रहना पति को मंजूर नहीं था. इस बात पर दोनों में रोजाना विवाद होता है. इससे परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम पंपा बंद्योपाध्याय (36) था. घटना रविवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत वाणी तबला गांव की है. मायके वालों की शिकायत पर पुलिस […]
हावड़ा. पत्नी का फेसबुक में व्यस्त रहना पति को मंजूर नहीं था. इस बात पर दोनों में रोजाना विवाद होता है. इससे परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम पंपा बंद्योपाध्याय (36) था. घटना रविवार रात उलबेड़िया थाना अंतर्गत वाणी तबला गांव की है.
मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पंपा के पति पार्थ बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछकर रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी. पंपा स्थानीय एक स्कूल में पढ़ाती थी.
रविवार को पंपा स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मेदिनीपुर गयी थी. लौटने के बाद बेटे के लिए खाना बनायी. इसके बाद दंपती में फेसबुक को लेकर बहस छिड़ गयी.
गुस्से में आकर पंपा अपने कमरे में गयी आैर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि कई बार दोनों के बीच एक मामूली बात को लेकर झगड़ा हो चुका था. आपस में सुलझाने की कोशिश भी की गयी थी. पार्थ उसे फेसबुक को लेकर हमेशा जलील करता था आैर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement