Advertisement
महिला संग सामूहिक दुष्कर्म की आशंका, रेलवे लाइन के किनारे मिला दंपती का शव
मालदा: रेलवे लाइन के किनारे लापता दंपती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी है. यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के मिलनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को यह दंपती ओझा के पास गये थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे. गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने दोनों का शव रेलवे […]
मालदा: रेलवे लाइन के किनारे लापता दंपती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी है. यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के मिलनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को यह दंपती ओझा के पास गये थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे. गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने दोनों का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा देखा. स्थानीय लोगों की आशंका है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी है. इसी क्रम में पति को भी इन बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया.
रेल पुलिस व संबंधित थाने के पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चांचल महकमा के हरिश्चंद्रपुर व मिलनगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच 17 नंबर पुल के पास पहले रेल पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके कुछ देर बाद करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा. पुलिस ने बताया कि इस दंपती का नाम साहानारा बीबी (30) व अबु हयात (35) है. इनका घर नतुनटोला गांव में है.
इस हत्या के पीछे बदमाशों के मंसूबे की पुलिस ने जांच शुरू की है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बुधवार देर रात मिलनगढ़ से घर लौटते समय महिला सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. संभव है कि बदमाशों ने पहचान लिये जाने के डर से पति की भी हत्या कर दी गई. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी थाने के आइसी कृष्णगोपाल दत्त ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस दंपती की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.
रेल पुलिस व मृत दंपती के परिजनों के मुताबिक, नतुनटोला निवासी यह दंपती बुधवार शाम को इलाज के लिए मिलनगढ़ में एक ओझा के पास गये. इसके बाद रात को वे घर नहीं लौटे. गुरुवार सुबह रेल कर्मियों ने रेलवे लाइन के पास इस महिला के शव को देखा. उस समय तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई थी. बाद में इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मालदा जाकर शव की शिनाख्त की. इसके बाद कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के पास खून से लथपथ एक और शव मिला. मृतक अबु हयात के भाई तबारक हुसैन ने बताया कि बड़ा भाई श्रमिक है. उसके साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन लग रहा है कि इनकी हत्या सुनियोजित ढंग से की गयी है.
चांचल के एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने कहा कि यह मामला रेल पुलिस देख रही है. साथ में पुलिस भी इस घटना की जांच
कर रही है. आरपीएफ के कुमेदपुर आउटपोस्ट इनचार्ज प्रकाश चंद्र राकेश ने कहा कि दंपती के मौत के कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement