मालदा: कालियाचक थाना की सुजापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मास्टरपाड़ा इलाके में आयोजित जलसा के दौरान बदमाशों ने बम फोड़े और गोलियां बरसायीं. घटना से गुस्सायी जनता की सामूहिक पिटाई से दोनों बदमाशों को घटनास्थल पर मौत हो गई. शुक्रवार रात के 11 बजे घटी इस घटना के बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके में छाये तनाव को देखते हुए विशाल पुलिस बल तैनात की गयी है.
पुलिस के अनुसार, मृत सरिफुल शेख (41) एवं तरिफुल शेख (39) दोनों भाई थे. इनदोनों के नाम तीन महीने पहले सुजापुर स्टैंड के पास इनताज अली (45) नामक झोलाछाप डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है. तीन महीने तक जेल में रहने के बाद ये दोनों दो दिनों पहले ही जमानत पर छूटे थे.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार रात मास्टरपाड़ा इलाके में जलसा का आयोजन किया गया था. आरोप है कि सरिफुल व तरिफुल नशे में धुत होकर बंदूक व बम लेकर जलसा में हंगामा मचाने लगे. पिछली हत्या के लिए जिनलोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, उनलोगों को धमकाने लगे. इसके बाद जलसा में उनलोगों ने अचानक बम विस्फोट कर दिया व गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन गुस्साई जनता ने उनदोनों को घेर लिया. इसके बाद लोगों ने लाठी, लोहे के रॉड आदि से दोनों की पिटाई करते-करते उनकी जान ले ली. हालांकि बदमाशों के बम विस्फोट से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की खबर पाकर कालियाचक थाने से विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. इलाके में छाये तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त लगा दी गयी है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि मास्टरपाड़ा इलाके में दो कुख्यात अपराधियों की मौत हो गई है. कालियाचक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.