Advertisement
कांस्टेबल से मारपीट में ऑटो चालक गिरफ्तार
कोलकाता : कांस्टेबल से मारपीट के आरोप में लेक थाने की पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक का नाम प्रलय देब रॉय है. उसे गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ देवाशीष दास नामक एक कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में देवाशीष […]
कोलकाता : कांस्टेबल से मारपीट के आरोप में लेक थाने की पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक का नाम प्रलय देब रॉय है. उसे गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया है.
उसके खिलाफ देवाशीष दास नामक एक कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में देवाशीष ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के साथ सड़क किनारे जा रहा था. इसी समय एक ऑटो चालक ने उसे धक्का मार दिया. इसका विरोध करने पर कुछ और चालकों ने उसे घेर कर उसके साथ मारपीट की. वहां से अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार के बाद उसने इसकी शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रलय देबरॉय नामक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में उसके साथी ऑटो चालकों की तलाश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement