Advertisement
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस, खून से सना पत्थर बरामद
हावड़ा : वर्ष 2016 के बाद एक बार फिर शहर में पत्थर से सिर कूचकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. यह घटना हावड़ा थाना अंतर्गत रामकेष्टोपुर घाट की है. शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देख स्थानीय थाना को सूचित किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले […]
हावड़ा : वर्ष 2016 के बाद एक बार फिर शहर में पत्थर से सिर कूचकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. यह घटना हावड़ा थाना अंतर्गत रामकेष्टोपुर घाट की है. शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देख स्थानीय थाना को सूचित किया.
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल से खून से सना एक पत्थर भी बरामद हुआ है. मृतक की पहचान मोहम्मद बबलू (35) के रूप में हुई है. ज्ञात हो कि डेढ़ साल पहले इसी अंदाज में बेंटरा थाना अंतर्गत विजयनंद पार्क में एक व्यक्ति की हत्या की गयी थी.
जानकारी के अनुसार, रामकेष्टोपुर घाट के पास गंगातट के सौन्दर्यीकरण के लिए बनाये गये स्थल पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा. उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था. यहां रोजाना कुछ लोग रात में सोते हैं.
लेकिन रात को इसकी भनक किसी को नहीं लगी. पुलिस ने बताया कि सिर इस कदर कुचला गया है कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने बताया कि किस वजह से हत्या की गयी है, यह साफ नहीं हुआ है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि बबलू हावड़ा स्टेशन के पास रहता था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement