कोलकाता. जोड़ासांको इलाके में स्थित नाखुदा मस्जिद के पास जकरिया स्ट्रीट में एक स्टोन व इमीटेशन के गहने के व्यापारी मोहम्मद सलीम (55) की सोमवार रात को दुकान के गुप्त चेंबर में शव पाया गया था. खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुकान से कीमती स्टोन, नगदी, इमीटेशन के गहने व व्यापारी का मोबाइल फोन गायब पाया गया. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि हत्यारे ने ल्यूकोप्लास्ट से मोहम्मद सलीम का मुंह बांध दिया था, जिससे सांस रुकने के कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मौत निश्चित करने के लिए व्यापारी का गला घोटा गया था. इसके बाद हत्यारा आसानी से दुकान से कीमती सामान के साथ भाग गया.
आसपास के लोगों, परिवार के सदस्यों, मृतक के गायब फोनकॉल का रिकार्ड व उसके ड्राइवर से प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस को संदेह है कि दुकान में सौदेबाजी में मतभेद के कारण ही उसकी हत्या की गयी है.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि चार दिन से एक व्यापारी के साथ लंबा सौदा चल रहा था. सोमवार शाम को उस व्यापारी को ऑर्डर का स्टोन देकर उससे मोटी रकम लेने की बात थी. इसके लिए आठ बजे के बाद भी मोहम्मद सलीम एंटी चेंबर में उसका इंतजार रह रहे थे. संदेह है कि इसी डिलिंग में मतभेद के दौरान उसकी हत्या की गयी होगी. फिलहाल उस व्यापारी की तलाश हो रही है.
इस घटना पर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि गुप्त जानकारियों के आधार पर लालबाजार के होमेशाइड विभाग की कुछ टीमें कातिल की तलाश में निकली हैं. जल्द अपराधी को दबोच लिया जायेगा.
क्या है मामला : सोमवार रात 10.15 बजे के करीब मोहम्मद सलीम के ड्राइवर मोहम्मद इलियास ने फोन पर सबसे पहले उसके मालिक की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी. उसने बताया था कि रोजाना वह आठ बजे के करीब अपने मालिक को दुकान से घर पहुंचाने के लिए दुकान पर कार लेकर आते हैं. सोमवार रात आठ बजे भी वह कार लेकर दुकान में आये थे. लेकिन उसके मालिक ने कुछ देर बाद घर जाने की बात कही और उसे इंतजार करने को कहा. काफी देर इंतजार करने के बाद मालिक के घर से उन्हें फोन आया कि सलीम फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद उसने भी फोन किया तब फोन बंद मिला. इसके बाद वह दुकान गये, तो मालिक को गुप्त चेंबर के अंदर मृत पाया.