7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : 4 सीटों पर आज मतदान

– दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार में चुनाव – चार लोकसभा क्षेत्रों के 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा – सुरक्षाकर्मियों ने संभाली सुरक्षा की कमान सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के तहत गुरुवार को दाजिर्लिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार में मतदान होगा. चारों सीटों पर कुल 47 उम्मीदवारों […]

– दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार में चुनाव

– चार लोकसभा क्षेत्रों के 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा

– सुरक्षाकर्मियों ने संभाली सुरक्षा की कमान

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के तहत गुरुवार को दाजिर्लिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार में मतदान होगा. चारों सीटों पर कुल 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 7,443 है. मतदाताओं की संख्या 60,14, 258 है. सभी केंद्रों पर चुनावकर्मी इवीएम लेकर पहुंच गये हैं. मतदान केंद्रों की सुरक्षा की कमान सुरक्षाकर्मियों को दे दी गयी है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा (भारत-नेपाल, भारत-भूटान व भारत-बांग्लादेश) को 38 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

बुधवार शाम 6 बजे से 18 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक सीमाएं सील रहेंगी. भारत-नेपाल व भारत-भूटान की सीमा पर चौकसी बरतने के विशेष निर्देश एसएसबी को दिये गये हैं. एसएसबी के अधिकारियों के साथ दाजिर्लिंग के जिला चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी पुनित यादव के साथ बातचीत हुई है. वहीं, भारत-बांग्लादेश की सीमा पर भी विशेष निगरानी बीएसएफ को करने के निर्देश दिये गये हैं. निर्देश में यह कहा गया है कि सीमा पार से कोई घुसपैठ करने की कोशिश करे, तो उसे गोली मारने के निर्देश दिये गये हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. हालांकि आयात-निर्यात पर रोक है.

उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम ने बताया कि मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए बीएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी एवं सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मिजोरम पुलिस के सशस्त्र जवान भी मौजूद रहेंगे. जावेद शमीम ने बताया कि दाजिर्लिंग जिले में बीएसएफ की 14 कंपनियां, सीआरपीएफ की नौ कंपनियां एवं मिजोरम पुलिस की सात कंपनियों की सहायता ली गयी है.

जलपाईगुड़ी जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पहले से ही केंद्रीय बल की तीन कंपनियां तैनात थीं. यहां और 37 कंपनियों को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. जलपाईगुड़ी जिले में कुल 953 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. 59 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. 137 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसी तरह की व्यवस्था दाजिर्लिंग तथा कूचबिहार के कई मतदान केंद्रों पर भी की जा रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के पुलिस आयुक्त जगमोहन ने बताया कि आइटीबीपी की चार और सीआरपीएफ की तीन कंपनियों को तैनात किया गया है.

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर खास नजर

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की चार लोकसभा सीटों दाजिर्लिग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चुनाव के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जायेगी. अति संवदेनशील मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जायेगा.

साथ ही माइक्रो ऑबज्र्वर भी मौजूद रहेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान की वीडियो रिकार्डिग की जायेगी. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कुल मतदान केंद्र 807 हैं, जिनमें संवेदनशील 271 व अति संवदेनशील 153 मतदान केंद्र हैं. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा है कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है. उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को दिया गया है. वहीं दाजिर्लिंग के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा है कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

मतदान के संबंध में दाजिर्लिंग के जिला चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी पुनित यादव ने कहा है कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मी इवीएम लेकर पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग जिले में 1829 मतदान केंद्र हैं, जहां गुरुवार को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें