दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ थे. हालांकि शादी के बाद दोनों परिवार मिल गये और शादी में सलमा के परिजनों ने आमिरुल मोल्ला को विवाह में दिये जानेवाले सामान व सोने के गहने दिये. लेकिन शादी के एक महीने बाद ही आमिरुल मोल्ला अपनी पत्नी के माध्यम से ससुरालवालों से नयी बाइक की मांग करने लगा.
Advertisement
उत्तर 24 परगना : बाइक ना मिलने पर महिला की हत्या
कोलकाता: ससुराल से बाइक नहीं मिलने पर पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. मृतका की पहचान सलमा खातून के रूप में हुई है. ऐसी ही घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशाेकनगर थाना क्षेत्र में खोजदेलपुर गांव में हुई ह. जानकारी के अनुसार, खोजदेलपुर गांव की सलमा खातून ने हाबरा थाना […]
कोलकाता: ससुराल से बाइक नहीं मिलने पर पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. मृतका की पहचान सलमा खातून के रूप में हुई है. ऐसी ही घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशाेकनगर थाना क्षेत्र में खोजदेलपुर गांव में हुई ह. जानकारी के अनुसार, खोजदेलपुर गांव की सलमा खातून ने हाबरा थाना क्षेत्र के आयरा के रहनेवाले आमिरुल मोल्ला से तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था.
सलमा के पिता अकबर साहाजी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए वह बाइक नहीं दे पाये. आरोप है कि आमिरुल ने बाइक के लिए रोजाना सलमा को प्रताड़ित करने लगा. सोमवार की रात दोनों के बीच का विवाद काफी बढ़ गया. आरोप है कि इसके बाद आमिरुल ने सलमा का गला घोंटने के बाद फंदे से लटका दिया. इसके बाद आमिरुल उसे लेकर हाबरा अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलने के बाद सलमा के पिता हाबरा अस्पताल पहुंचे और देखा कि वहां सलमा का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद मंगलवार सुबह उसके पिता ने सलमा के पति आमिरुल मोल्ला व उसके माता-पिता के खिलाफ हाबरा थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement