धूपगुड़ी: पूछताछ के दौरान बयान में विसंगतियां मिलने के बाद धूपगुड़ी ब्लॉक के बारोहलिया गांव के तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य श्रीवास मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही दलीय स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए तृणमूल कांग्रेस के धूपगुड़ी ग्रामीण ब्लॉक नेताओं ने बैठक की है.
सूत्रों से पता चला है कि पिछले 27 अगस्त की रात धूपगुड़ी ब्लॉक के बारोहलिया गांव में गाय तस्कर होने के शक में दो युवकों की पीट- पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में श्रीवास मंडल का नाम सामने आया था. मृतकों की पहचान स्थानीय गाय व्यवसायी अनवर हुसैन एवं हाफिजुल शेख के तौर पर हुई थी. उस घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन उचित प्रमाण के अभाव में श्रीवास मंडल को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. आखिरकार पुलिस को सबूत मिल गये तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार, बुधवार को श्रीवास मंडल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की गयी है. जिससे मामले की जांच की को आगे बढ़ाया जा सके. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने बताया कि पुलिस की ओर से पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है. इससे पहले जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनसे पूछताछ कर जो तथ्य सामने आये हैं उन्हीं के आधार पर श्रीवास मंडल को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 व अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की छानबीन अभी जारी है.
दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस की धूपगुड़ी ग्रामीण ब्लॉक कमेटी की ओर से श्रीवास मंडल का बहिष्कार तो नहीं किया गया है, लेकिन दलीय स्तर पर उन्हें पद से हटा दिया गया है. बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष कमल रंजन सरकार ने बताया कि श्रीवास मंडल को गादंग-2 ग्राम पंचायत के सदस्य तथा स्थानीय तृणमूल कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. लेकिन हाल ही में घटी उक्त निंदनीय घटना के साथ उनका नाम जुड़ने के कारण उन्हें पार्टी के पद से हटा दिया गया है.