17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशियाना के बदले मांगी अस्मत

कोलकाता: सिर के उपर छत के लिए तरस रही एक महिला को एक पार्टी समर्थक से मदद लेना इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी अस्मत बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. इसके बावजूद भी जब उसे किसी का साथ नहीं मिला तो अंत में स्थानीय थाने में मदद की गुहार लगाने के लिए उसे बाध्य […]

कोलकाता: सिर के उपर छत के लिए तरस रही एक महिला को एक पार्टी समर्थक से मदद लेना इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी अस्मत बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. इसके बावजूद भी जब उसे किसी का साथ नहीं मिला तो अंत में स्थानीय थाने में मदद की गुहार लगाने के लिए उसे बाध्य होना पड़ा. घटना पाटुली इलाके के वैष्णव घाटा फायर स्टेशन के निकट की है. 33 वर्षीय पीड़ित महिला ने आरोपी सुब्रत मंडल व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने सुब्रत को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सुब्रत स्थानीय तृणमूल समर्थक है. इसी कारण इलाके में वर्चस्व होने के कारण उसने पीड़िता को एक झोपड़ी बनाने की इजाजत दी थी.

क्या था मामला : शिकायत में 33 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले पाटुली इलाके के वैष्णव घाटा फायर स्टेशन के निकट इलाके के तृणमूल समर्थक सुब्रत मंडल ने रहने के लिए एक झोपड़ी बनाने की इजाजत दी थी. इसके बाद वह अपने पति के साथ वहां रहने लगी थी. पीड़िता का आरोप है कि उसे सिर छिपाने के लिए घर उपलब्ध कराने के बाद से सुब्रत उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए बाध्य करने लगा. कई बार तो अपने साथियों के साथ उसके झोपड़ी में आकर उसके साथ अश्लील हरकत करने के बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार होने का दबाव देने लगा. एक महीने में एकाधिक बार इस तरह की घिनौनी हरकत आरोपी ने की.

अस्मत की रक्षा के लिए थाने पहुंची पीड़िता : कई बार इस तरह की हरकत का शिकार होने के बाद गत गुरुवार को भी आरोपी तृणमूल समर्थक उसके घर पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. अंत में परेशान होकर वह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए घटना बयां की.

पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुब्रत मंडल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपी से भी पूछताछ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें