मालदा: जिले के माणिकचक थाने के खयेरतला गांव में गुरुवार को बाइक रैली रोकने पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को पीट दिया. दक्षिण मालदा लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मुआज्जेन हुसैन के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली थी. जबकि चुनाव आयोग के नियमों के तहत चुनाव प्रचार के दौरान मोटरसाइकिल रैली पर प्रतिबंध है. बाइक रैली की खबर पाकर माणिकचक की वीडियो सर्विलांस टीम खयेरतला गांव पहुंची थी.
जानकारी के अनुसार, माणिकचक थाने के खयेरतला गांव के निकट चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बाइक रैली रोक दी. आयोग के कर्मचारी बाइक रैली की तसवीर खींचने लगे. इस दौरान तृणमूल समर्थकों के साथ उनका विवाद शुरू हो गया. धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई शुरू हो गयी. इस दौरान एक वीडियो कैमरा भी तोड़ दिया गया. घटना के वक्त पुलिस वहां नहीं थी.
सुबह साढ़े 11 बजे माणिकचक थाने से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस बारे में जिला तृणमूल के कांग्रेस अध्यक्ष व समाज कल्याण मंत्री सावित्री मित्र ने कहा है कि हमने बाइक रैली नहीं की. उम्मीदवार जीप लेकर प्रचार में निकले थे. इस मामले के पीछे गंभीर षडयंत्र है. इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जायेगी. जिलाधिकारी शरद द्विवेदी ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है. बाइक को जब्त करने के लिए कहा गया है. तीन दिनों पहले ही बाइक रैली पर निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी थी. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा है कि बीडीओ की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपियों को गिफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.