कोलकाता. न्यू मार्केट इलाके से शनिवार शाम शराब के नशे में धुत्त एक युवती को गलत में हाथों में जाने से बचा लिया गया. पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित घरवालों के हवाले किया गया. दरअसल, शनिवार शाम जब न्यू मार्केट इलाके में एक युवती लोगों के बीच शराब के नशे में धुत्त अवस्था में पहुंच गयी.
इधर-अधर गिरती पड़ती यह युवती लोगों से उलझ रही थी. तभी कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से युवती को थाने में ले जाया गया. युवती बुरी तरह शराब के नशे में धुत्त थी.
वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को वह एक मोबाइल नंबर बता पायी. जिस पर फोन करने पर एक व्यक्ति ने युवती को अपनी बेटी बताया. युवती उत्तर कोलकाता की रहनेवाली है. खबर लिखे जाने तक लड़की को होश नहीं आया था. पिता को थाने में बुला कर लड़की को उसके हवाले करने की तैयारी चल रही थी.