34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीरभूम के माड़ग्राम में खाली पड़े मकान में 100 बम मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बार फिर बमों का जखीरा मिला है. माड़ग्राम थाना अंतर्गत लतीपाड़ा गांव में जिस परित्यक्त मकान से रविवार को 100 बम मिले, पुलिस ने उस मकान की घेराबंदी कर दी है. घटना की जानकारी सीआईडी बम निरोधक दस्ते को दी गयी.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक बार फिर बमों की जखीरा बरामद हुआ है. एक खाली पड़े (परित्यक्त) मकान से ड्रम और झोले में भरकर रखे गये 100 बम बरामद होने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले इतने-इतने बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. ये बम मकान में 4 ड्रम और 3 झोला में भरकर रखे गये थे. माड़ग्राम थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

माड़ग्राम पुलिस ने लतीपाड़ा गांव के मकान की घेराबंदी की

माड़ग्राम थाना अंतर्गत लतीपाड़ा गांव में जिस परित्यक्त मकान से रविवार को 100 बम मिले, पुलिस ने उस मकान की घेराबंदी कर दी है. घटना की जानकारी सीआईडी बम निरोधक दस्ते को दी गयी. पुलिस का कहना है कि उक्त बम को किसने छिपाकर रखा और किस उद्देश्य से रखा है, इसकी जांच की जा रही है.

पंचायत चुनाव में अनहोनी की आशंका से सहमे ग्रामीण

बताया जाता है कि बीरभूम जिले के माड़ग्राम में पहले भी कई बार बमों का जखीरा मिल चुका है. पहले कभी इतने बम नहीं मिले. अब इतनी संख्या में बम मिलने से पुलिस भी हैरान है. गांव के लोग आगामी पंचायत चुनाव के दौरान किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं.

Also Read: West Bengal: बीरभूम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

इस तरह बम होने की मिली जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति परित्यक्त मकान के पास से गुजर रहा था. वह उस मकान के अंदर चला गया. इसी दौरान उसने देखा कि ड्रम और थैलों में भरकर बम रखे गये हैं. उसने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने माड़ग्राम थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मकान की घेराबंदी कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

Also Read: बीरभूम में फिर विस्फोटक बरामद मामले की जांच एनआइए ने शुरू की, 17 बक्से में रखी गयी जिलेटिन की 3400 छड़ें मिलीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें