30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Char Dham: उत्तराखंड में खराब मौसम, बारिश और बर्फबारी, चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने जारी की नयी गाइडलाइन

चार धाम यात्रा: केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए प्रशासन की ओर से सोनप्रयाग से सुबह साढ़े दस बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करने की सलाह दी गई है.

चार धाम यात्रा: पश्चिमी विक्षोभ का असर हो या मौसम की तल्खी देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड भी बारिश और बर्फबारी हो रही है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा भी शुरू हो गई है. ऐसे में उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और हिमपात के कारण उत्तराखंड प्रशासन ने चारधाम की यात्रा पर जाने वाले लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से पूरी तरह एहतियात बरतने के साथ राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया है.

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने की यह अपील: इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे सुरक्षा के लिए फिलहाल जहां हैं, वहीं रुके रहें. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अगले दो-तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश एवं हिमपात का पूर्वानुमान जाहिर किया है. ऐसे में प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम में चार धाम की यात्रा खतरनाक हो सकती है.

लगातार हो रही है बर्फबारी: डीएम मयूर दीक्षित ने मौसम को लेकर कहा कि फिलहाल केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए प्रशासन यात्रा को नियंत्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग से सुबह साढ़े दस बजे के बाद यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने यात्रियों से अपेक्षा की है कि मौसम ठीक होने पर ही केदारनाथ की यात्रा शुरू करें. वहीं, प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से अपील की है की वो रास्ता को जल्द से जल्द  ठीक करें, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

प्रशासन बरत रहा है खास सुविधा: प्रशासन की ओर से खराब मौसम को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. प्रशासन ने भूस्खलन के खतरे को देखते हुए संवेदनशील सिरोहबगड़ में जेसीबी मशीन हर समय तैनात रखने को कहा है. ताकि रास्ते में किसी तरह के व्यवधान होने पर तत्काल सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए खोला जा सके. उधर, मौसम विभाग की बारिश व बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भी सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: आरक्षण पर बंजारा, भोवी समुदायों को भड़का रही कांग्रेस, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जारी है खराब मौसम का दौर: गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी बीते तीन दिनों से मौसम के तेवर काफी तल्ख हैं. बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है, जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दोनों धामों से सटी पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें