Rice Flour and Aloe Vera Face Pack: आजकल प्रदूषण और स्ट्रेस की वजह से चेहरे की नैचुरल चमक धीरे-धीरे कम होती जा रही है. महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बावजूद डलनेस बनी रहती है. ऐसे में अगर आप भी बिना साइड इफेक्ट्स के नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो Rice Flour और Aloe Vera से बना फेस पैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह फेसपैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ डीप मॉइस्चराइज भी करता है, जिससे स्किन साफ, सॉफ्ट और ब्राइट नजर आती है.
Rice Flour और Aloe Vera फेस पैक के फायदे

चावल का आटा स्किन से डेड सेल्स हटाकर नेचुरल ब्राइटनिंग करता है, वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देकर हाइड्रेट रखता है. यह फेसपैक पिग्मेंटेशन, टैनिंग और फाइन लाइन्स को कम करने में भी मददगार माना जाता है.
Basic Ingredients (बेसिक सामग्री)
- 1 टेबलस्पून Rice Flour (चावल का आटा)
- 2 टेबलस्पून Fresh Aloe Vera Gel
- 1 टीस्पून गुलाब जल (ऑप्शनल)
How to Use Rice Flour and Aloe Vera Face Pack (इस्तेमाल करने का तरीका)

- सबसे पहले एक साफ कटोरी में चावल का आटा और एलोवेरा जेल डालें.
- इसमें गुलाब जल मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें.
- अब चेहरे को हल्के फेसवॉश से धोकर सुखा लें.
- इस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं.
- 15–20 मिनट तक सूखने दें.
- हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें.
बेहतर रिजल्ट के लिए टिप्स
- हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें.
- लगाने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
- सेंसिटिव स्किन वालों को पहले पैच टेस्ट करना चाहिए.
अगर आप स्किन डलनेस से छुटकारा पाकर नेचुरल ग्लो चाहते हैं, तो Rice Flour और Aloe Vera फेसपैक एक आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है. नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा में निखार साफ नजर आएगा.
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

