23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cold Wave Alert: कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी का डबल अटैक, IMD ने जारी की चेतावनी

Cold Wave Alert: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा से लोग परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरा लगातार गिर रहा है. कश्मीर में तापमान माइनस में है.

Cold Wave Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत कई मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिरा है और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि खुले इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी घटकर 200–300 मीटर तक सीमित हो रही है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर देखा जा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का डबल अटैक

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है. IMD ने हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.

कश्मीर में शून्य से नीचे तापमान

जम्मू-कश्मीर में सर्दी का प्रकोप और तेज हो गया है. गुलमर्ग में तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और पहाड़ियों पर बर्फ की हल्की परत जम चुकी है. श्रीनगर में रात का तापमान -2 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि पहलगाम में तापमान -16 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. पहलगाम इस समय कश्मीर का सबसे ठंडा पर्यटन स्थल बना हुआ है, जहां पानी जमने लगा है और बर्फीली हवाएं चल रही हैं.

मैदानी इलाकों में ठंड का असर

हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. IMD ने कई राज्यों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव जैसी स्थितियों के बने रहने की चेतावनी दी है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. 27 से 29 दिसंबर के बीच सक्रिय नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है. कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ब्लिज़र्ड जैसी स्थिति बनने की आशंका है, जहां हवा की रफ्तार 50–60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट संभव है. दिल्ली में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 1–2 डिग्री और नीचे जा सकता है. वहीं हिमालयी क्षेत्रों में 29 दिसंबर को बर्फबारी की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रेन और फ्लाइट की स्थिति की जानकारी जरूर लें और सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel