20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी हुआ खाली: मोदी जायेंगे गुजरात तो राहुल होंगे दिल्ली रवाना

वाराणसी :उत्तर प्रदेश के प्रचार मैदान में अपना दम-खम दिखाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात का रुख करेंगे. मंगलवार को वे अपने गृह राज्य के 2 दिनों के दौरे पर रवाना होंगे. मई 2014 में दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद ये मोदी का दसवां गुजरात दौरा है. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष […]

वाराणसी :उत्तर प्रदेश के प्रचार मैदान में अपना दम-खम दिखाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात का रुख करेंगे. मंगलवार को वे अपने गृह राज्य के 2 दिनों के दौरे पर रवाना होंगे. मई 2014 में दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद ये मोदी का दसवां गुजरात दौरा है.

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी अब दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की कमान संभलने दिल्ली रवाना होंगे. आपको बता दें कि कुछ दिनों के बाद दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं जिसकी तैयारियों में सभी पार्टियां लग गयीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को देखते हुए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

इन दोनों बड़े नेताओं के साथ ही मोदी सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी वाराणसी छोड़ दिया है जो भाजपा के लिए प्रचार करने यहां पहुंचे थे. सभी पार्टियों के दिग्गजों ने भी लगभग वाराणसी छोड़ ही दिया है क्योंकि कल सुबह सात बजे से यहां वोटिंग होनी है.

आइए नजर डालते हैं प्रचार के अंतिम दिन किसने क्या कहा..

रोहनिया में बोले मोदी: यूपी में शिक्षा, पानी व खनिज के हैं माफिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मतदाताओं से सपा-कांग्रेस गंठजोड़ और बसपा को हराने की पुरजोर अपील की उन्होंने कहा कि यूपी में शिक्षा, पानी, खनिज, हर प्रकार के माफिया हैं और राज्य सरकार सोयी हुई है. लोग पुलिस थाने जाने से डरते हैं, हमें यह स्थिति बदलनी है. शहर से 25 किलोमीटर दूर रोहनिया क्षेत्र के खुशीपुर गांव में एक रैली में मोदी ने राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी का वादा दोहराया और पुलिस बल की बेहतरी की बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश में हर परिवार को 2022 तक मकान मुहैया कराना है, जब देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनायेगा.

जौनपुर में अखिलेश की सभा: दिल्ली में मन लग रहा हो तो कुरसी बदल लें मोदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने बिजली को भी हिंदू- मुसलमान बना दिया. उन्होंने मोदी के वाराणसी में रोड शो करने पर कहा कि अगर उनका दिल्ली में मन ना लग रहा हो तो वह उनसे कुरसी व पद की अदला-बदली कर लें.अखिलेश ने यहां रैली में कहा ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि काशी में वह बिजली पहुंचाते हैं. हम तो कहते हैं कि काशी में बिजली समाजवादी लोग ही देते हैं. आप कभी बिजली नहीं पहुंचाते, और ना ही यह आपके अधिकार में आता है.’

ओबामाजी की पत्नी के पतीले पर लिखा हो ‘मेड इन जौनपुर’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी बुजुर्ग हो गये हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं की सरकार बनेगी और ये सरकार राज्य को ‘दुनिया की फैक्टरी’ बना देगी. यहां के उत्पाद दुनिया भर में मिलेंगे, जिन पर ‘मेड इन उत्तर प्रदेश’ लिखा होगा. जब ओबामा जी की पत्नी अमेरिका में अपनी रसोई में कुछ पकायें, पतीलों को देख कर कहें कि सुंदर पतीला है और पतीले पे लिखा हो मेड इन जौनपुर. राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में वोटरों से कहा, ‘हम आपके खून पसीने का फल आपको दिलाना चाहते हैं, जबकि मोदी जी की बात करें तो आप काम करते हो लेकिन पूरा का पूरा फायदा मोदी जी 50 अमीर परिवारों को दे देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अखिलेश से कहा कि मोदी जी बुजुर्ग हो गये हैं. थकान तो हो गयी होगी. मैंने अखिलेश से कहा कि मोदी जी की थोड़ी मदद करते हैं. उन्हें शांति का समय देते हैं. तुम (अखिलेश) मुख्यमंत्री बनो, इनको (मोदी) थोड़ा रेस्ट (आराम) मिल जायेगा.

सोनभद्र में अमित शाह बोले: गुंडों को उलटा लटकायेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कामकाज का हिसाब मांगने वाले राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी के 60 साल के कुशासन का हिसाब देना चाहिए. शाह ने आरोप लगाया कि सपा के गुंडों ने यूपी में खनिज संपदा की चोरी की है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाइए. हम इन गुंडों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे. शाह ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के बगैर गांव में बिजली नहीं पहुंच सकती. लखनऊ में यूपी सरकार नाम का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. ट्रांसफॉर्मर जल जाता है तो उसे बदल दिया जाता है.

मायावती का मोदी पर तंज: पीएम बन गये सीएम के दावेदार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने काशी में पीएम के रोड-शो पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी पार्टी की तरफ से यूपी सीएम पद के अघोषित दावेदार बन गये हैं. दावा किया कि छठे चरण के चुनावों के बाद ही बसपा को बहुमत मिल चुका है. भाजपा और सपा-कांग्रेस गंठबंधन में अब दूसरे-तीसरे स्थान की लड़ाई है. मायावती ने कहा कि अखिलेश को कहा कि अखिलेश कई बच्चों के पिता बन गये, लेकिन अब भी वे बबुआ ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें