13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2019 : मथुरा से हेमा मालिनी 25 मार्च को पर्चा भरेंगी

मथुरा : पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार एवं तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी को हराकर भाजपा से मथुरा की सांसद चुनी गयीं हेमा मालिनी इस बार पुन: इसी सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद संभवतः सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. गौरतलब है कि भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद […]

मथुरा : पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार एवं तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी को हराकर भाजपा से मथुरा की सांसद चुनी गयीं हेमा मालिनी इस बार पुन: इसी सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद संभवतः सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. गौरतलब है कि भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.

सूची के अनुसार, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही मथुरा से हेमा मालिनी चुनाव लड़ेंगी. इस सूची में उत्तर प्रदेश से कुल 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. इनमें से अधिकतर को पुनः चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी गयी है.

मथुरा में अटकलें थीं कि हेमा मालिनी का टिकट काटकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को उम्मीदवार बनाया जायेगा, लेकिन पार्टी ने हेमा मालिनी पर पुन: भरोसा जताया है. बीती शाम ही मथुरा पहुंचीं हेमा मालिनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को सोमवार को पर्चा भरने का संकेत दिया है. उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को मुंबई जायेंगी और रविवार को लौटेंगी.

उसके बाद मुहूर्त के हिसाब से पर्चा दाखिल करने का समय तथा कार्यक्रम वह तय करेंगी. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है. कहा जा रहा है कि अंतिम दिन की गहमागहमी से बचने के लिए हेमा मालिनी एक दिन पूर्व सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

इस सीट से सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन ने पूर्व में सांसद रहे कुंवर मानवेंद्र सिंह के छोटे भाई कुंवर नरेंद्र सिंह (रालोद) को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने अभी इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel