26.8 C
Ranchi
Advertisement

घोटाले में CID का बड़ा खुलासा, एक आधार कार्ड से 100 लोगों को बंटा राशन

UP Ration Scam: लगभग 5 साल से चल रहे घोटाले मामले में 134 मामलों में से 110 की जांच पूरी कर ली गई है. CID ने संबंधित जिलों के एडीएम और जिला पूर्ति अधिकारियों (डीएसओ) की जवाबदेही तय करते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की है.

UP Ration Scam: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. CID जांच में सामने आया है कि बरेली, आगरा और मेरठ मंडल में एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर 90 से 100 अपात्र लोगों को राशन बांटा गया. इस फर्जीवाड़े में नाबालिगों के नाम का भी दुरुपयोग किया गया है. लगभग 5 साल से चल रहे घोटाले मामले में 134 मामलों में से 110 की जांच पूरी कर ली गई है. CID ने संबंधित जिलों के एडीएम और जिला पूर्ति अधिकारियों (डीएसओ) की जवाबदेही तय करते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा, कुछ डीएसओ के खिलाफ FIR दर्ज कराने की भी सिफारिश की गई है.

2015-18 के बीच दर्ज हुआ था मुकदमा

यह पूरा घोटाला उन राशन डीलरों (कोटेदारों) की मिलीभगत से सामने आया, जिन्होंने बीपीएल श्रेणी के गरीब परिवारों के लिए आवंटित खाद्यान्न को हड़प लिया. जब इसकी शिकायतें लगातार शासन स्तर तक पहुंचीं, तो सरकार ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2015 से 2018 के बीच बरेली, आगरा और मेरठ मंडलों में मुकदमे दर्ज कराए. शुरुआत में जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई थी, लेकिन सालों तक इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई. लिहाजा फरवरी 2024 में सरकार ने सभी मामलों को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को ट्रांसफर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- UP की इन 4 हस्तियों को मिला पद्म श्री पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई

यह भी पढ़ें- जौनपुर में दिनदहाड़े खूनी खेल, डी-फार्मा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

कैसे हुआ घोटाला?

जांच में सामने आया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों और राशन डीलरों की मिलीभगत से वास्तविक लाभार्थियों के बजाय दूसरे लोगों के आधार नंबर सिस्टम में अपलोड कर दिए गए. इससे सालों तक असली लाभार्थी राशन से वंचित रहे और फर्जी लाभार्थी सरकारी राशन उठाते रहे. इस दौरान शासन को भेजी गई रिपोर्टों में वास्तविक लाभार्थियों के नाम दिखाकर घोटाले को छिपाया गया.

मेरठ के पूर्व डीएसओ दोषी

मेरठ मंडल में जांच के दौरान तत्कालीन डीएसओ विकास गौतम को दोषी पाया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है और अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. साथ ही, कई पूर्ति निरीक्षक, कोटेदार, सेल्समैन और कंप्यूटर ऑपरेटर भी जांच के दायरे में हैं.

एल-1 डिवाइस से रोका जाएगा फर्जीवाड़ा

प्रमुख सचिव खाद्य रणवीर प्रसाद के अनुसार, अब सभी ई-पॉश मशीनों में एल-1 बायोमैट्रिक डिवाइस जोड़ी जा रही है. यह डिवाइस केवल उसी अंगूठे को स्वीकार करेगी जिसमें रक्त प्रवाह हो, यानी नकली अंगूठा काम नहीं करेगा. 30 जून तक यह तकनीक सभी दुकानों पर लागू की जाएगी. CID प्रमुख दीपेश जुनेजा ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. घोटाले की जांच विशेष अभियान के तहत कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- आधी रात में गोलियों से गूंज उठी सड़कें, 2 एनकाउंटर, 3 बदमाश फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel