UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित GST सुधार उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तक़दीर बदलने वाले साबित होंगे. उन्होंने इसे देश की जनता और खासकर यूपी के लिए “दिवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा” बताया. सीएम योगी ने कहा कि ये बदलाव किसानों की लागत घटाएँगे. उद्योगों को गति देंगे और आम आदमी की जेब में राहत पहुँचाएँगे. यूपी जैसे विशाल राज्य को इससे सबसे अधिक लाभ मिलेगा और यह राज्य आने वाले समय में भारत की आर्थिक राजधानी बनकर उभरेगा.
मुख्यमंत्री योगी के बड़े बयान
-“GST सुधार केवल टैक्स सुधार नहीं. बल्कि भारत की नई आर्थिक क्रांति की शुरुआत है.”
– “उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी. मज़बूत कृषि व्यवस्था और तेजी से बढ़ते उद्योग इन सुधारों से सबसे अधिक लाभ पाएंगे.”
– “अब अपराधी कानून से डरेंगे और आम आदमी को मिलेगा विश्वास कि सरकार हर पल उसके साथ है.”
किसानों और कारोबारियों के लिए फायदे
-कृषि उपकरण और आवश्यक सामान पर टैक्स घटने से किसानों की लागत घटेगी.
-2,500 रुपये तक के फुटवियर पर सिर्फ 5% GST — इससे आगरा और कानपुर जैसे फुटवियर हब को बड़ा सहारा.
-रेडीमेड वस्त्र. स्टेशनरी और दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर राहत से मध्यम और निम्न वर्ग को सीधा फायदा.
यूपी बनेगा आर्थिक पॉवरहाउस
– इन सुधारों के बाद यूपी में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
-ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) जैसी योजनाओं को गति मिलेगी.
-MSME और छोटे कारोबारियों पर कर का बोझ घटेगा.
-बेहतर ‘Ease of Doing Business’ माहौल से विदेशी निवेश आकर्षित होगा.
राजनीतिक और सामाजिक संदेश
सीएम योगी ने कहा कि ये सुधार केवल अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं हैं. बल्कि नया भारत बनाने की दिशा में निर्णायक कदम हैं. यूपी की प्रगति अब देश की प्रगति को नई ऊँचाई तक ले जाएगी.
GST सुधारों से उत्तर प्रदेश को मिलने वाला फायदा न सिर्फ़ विकास को गति देगा बल्कि हर किसान. हर उद्योग और हर नागरिक को यह महसूस होगा कि यह सरकार उसकी जेब और भविष्य दोनों मजबूत करने के लिए काम कर रही है.

