UP NEWS: नौकरी के लिए घर से निकली थी दो युवतियां जिन्हें नौकरी का झांसा देकर युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया. जिसके बाद कार पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ले जाकर उन्हें जबरन बीयर पीने के लिए कहा और न पीने पर जान से मारने की धमकी दी बियर पिलाने के बाद युवतियों से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर दरिंदो ने मेरठ क्षेत्र में ले जाकर एक किशोरी को चलती कार से फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर कार में सवार तीनों युवकों ने दूसरी युवती के साथ चलती कार में मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से लगभग शाम 6 बजे के करीब युवतियों को पहले कार में बैठाया फिर आरोपी तीनों युवक रातभर हाईवे पर घूमते रहे. इस दौरान आरोपियों की गाड़ी गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर की सीमा से होकर गुजरी. रास्ते में कई टोल प्लाजा पड़ते हैं और हाईवे पर लगे कैमरे भी सामने आए होंगे लेकिन उसके बाद भी कहीं निगाह में नहीं आ सके दरिंदे.
धक्का देकर चलती कार से फेंका नीचे
आरोपी युवक संदीप और अमित किशोरियों को कार में बैठाने के बाद सीधा गाजियाबाद पहुंचे. जहां लोनी निवासी उनका साथी गौरव मिला उसको भी साथ लिया. फिर पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे. एक्सप्रेसवे से उतरते हुए बागपत सीमा में घुसे. वहां से मेरठ पहुंचकर दरिंदो ने एक युवती को चलती कार से धक्का देकर नीचे फेक दिया.
जिसके बाद मेरठ शहर से होते हुए बुलंदशहर के हाईवे पर पहुंच गए. हाईवे पर ही दूसरी युवती से कार में ही तीनों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. फिर हापुड़ और बुलंदशहर के रास्ते अगले दिन प्रातः करीब सात बजे खुर्जा पहुंच गए. वहां दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को कार से उतारे और किसी को बताई तो जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी वहां से भाग निकले.
एसएसपी बुलंदशहर का कहना है
पीड़िता की तहरीर के अनुसार दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिस युवती को चलती कार से मेरठ में धक्का देकर फेंक दिया गया था, उसकी मौत हो चुकी है.उसकी शिनाख्त कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मेरठ पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.