20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बाबा दिल्ली चलें जाएं, यूपी मौर्य जी संभाल लेंगे’ BJP विधायक ने क्यों कही ये बात?

UP News: यूपी की सियासत में बीजेपी विधायक के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.

UP News: यूपी के हरदोई में सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित समारोह में बीजेपी विधायक ने बड़ी बात कह दी है. बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने केशव प्रसाद कौरीय की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को लेकर कह दिया कि बाबा दिल्ली चले जाएं और और केशव जी यूपी की कमान संभालें.

यूपी के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरदोई में आयोजित कार्यक्रम में तमाम बातें कहीं है. श्याम प्रकाश यही नहीं रुके उन्होंने ये भी कह दिया ‘केशव प्रसाद मौर्य लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं.’ ये तमाम बातों के दौरान केशव मौर्य खुद मंच पर मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं केशव मौर्य- बीजेपी विधायक

गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने आगे कहा कि केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं. मौर्य समाज के वोट के आधार पर वो परचम लहराएंगे. बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद से यूपी की सियासत में सियासी मैने ढूँढे जाने लगे हैं. बीजेपी विधायक ने यूपी में रिश्वत का भी जिक्र कर दिया.

योगी आदित्यनाथ को लेकर लग रहे कई कयास

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कयास लगाया जा रहा है बीजेपी उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है. हालाकि ये सिर्फ कयास ही है. पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारे में बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कुछ अटकलों का बाजार गरम है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है आरएसएस योगी आदित्यनाथ का नाम आगे रख सकता है. इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में बेंगलुरू में होने वाले बैठक में सबग़ प्रस्ताव रख सकता है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के रक्षा मंत्री बनाए जानें की बात भी सोशल मीडिया पर चल रही है.

यह भी पढ़ें.. Meerut Murder: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel