27.6 C
Ranchi
Advertisement

रेंज रोवर, जगुआर और भ्रष्टाचार! इंस्पेक्टर नर्गिस खान की 150 करोड़ की कहानी

Up Corrupted Police Inspector: 1989 बैच की इंस्पेक्टर नर्गिस खान और उनके पति सुरेश यादव पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. जांच में 150 करोड़ की संपत्ति, लग्ज़री गाड़ियां और अवैध खर्च का खुलासा हुआ. नर्गिस गिरफ्तारी से पहले बरेली से छुट्टी लेकर गायब हो गईं.

Up Corrupted Police Inspector: उत्तर प्रदेश पुलिस की 1989 बैच की महिला दारोगा नर्गिस खान, जिनका प्रमोशन होकर अब वह इंस्पेक्टर बन चुकी हैं, आजकल गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं. बरेली में तैनात नर्गिस पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. एक समय की ईमानदार पुलिस अफसर मानी जाने वाली नर्गिस अब करोड़ों की दौलत और विवादों के जाल में उलझी नजर आ रही हैं.

80 करोड़ की संपत्ति, लग्ज़री लाइफस्टाइल से चौंकाने वाले खुलासे

जांच में सामने आया है कि नर्गिस खान और उनके पति, समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता सुरेश यादव, के पास करीब 80 करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह संपत्ति उनके ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक है. उनके पास दर्जनों लग्ज़री कारें और आलीशान बंगलों की श्रृंखला है.

उनके पास मौजूद गाड़ियां:

₹2.5 करोड़ की लैंड रोवर रेंज रोवर

₹72 लाख की जगुआर

₹28 लाख की मित्सुबिशी पजेरो

इसके अलावा, उनके पास कई शहरों में पेट्रोल पंप, प्लॉट, फार्म हाउस और कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ भी हैं. इतना ही नहीं, दोनों के बैंक अकाउंट्स और निवेशों की जांच में भी करोड़ों की चल-अचल संपत्तियां पाई गईं.

जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: दोगुना खर्च, आय से 97.55% अधिक संपत्ति

SIT और एंटी करप्शन टीम की रिपोर्ट के अनुसार:

1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 तक नर्गिस ने कुल आय अर्जित की: ₹5.36 करोड़

इसी अवधि में उन्होंने खर्च किया: ₹10.59 करोड़

यानी आय से ₹5.23 करोड़ अधिक खर्च किया, जो कि 97.55% अधिक है.

यह फासला सीधा-सीधा अवैध कमाई और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है.

केस दर्ज होते ही छुट्टी लेकर गायब, कोर्ट में अचानक दिखीं

जब भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ, तो नर्गिस ने बरेली से छुट्टी ली और अचानक लापता हो गईं. बाद में वह कानपुर देहात की कोर्ट में पति सुरेश यादव की जमानत सुनवाई के दौरान देखी गईं. उनके पति सुरेश इस समय कानपुर जेल में बंद हैं.

पति सुरेश यादव पर भी संगीन आरोप, जेल में बंद

सुरेश यादव पर एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है. उनके खिलाफ गाजियाबाद निवासी रिटायर्ड अफसर रोशन लाल और उनकी पत्नी उमा ने शिकायत दर्ज कराई थी. यह विवाद एक पेट्रोल पंप की हिस्सेदारी को लेकर शुरू हुआ था.

2017 से चल रहा विवाद, 2021 में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई दर्ज

साल 2017 में पेट्रोल पंप की हिस्सेदारी को लेकर सुरेश यादव और रोशन लाल के बीच विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद 2021 में उमा देवी ने नर्गिस खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में दर्ज कराई. जांच आगे बढ़ी तो एक के बाद एक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

1990 से 2024 तक की जांच में 150 करोड़ की संपत्ति का हुआ खुलासा

जांच एजेंसियों ने जब 1990 से लेकर 2024 तक की संपत्ति का आकलन किया, तो नर्गिस और सुरेश यादव के पास करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई. जिसमें ज़मीन, बंगले, पेट्रोल पंप, गाड़ियाँ, और कई निवेश शामिल हैं.

2021 में भी लखनऊ से हो चुकी है गिरफ्तारी, फिर मिली थी जमानत

यह पहली बार नहीं है जब नर्गिस खान और सुरेश यादव कानून के शिकंजे में आए हों. साल 2021 में लखनऊ में उन्हें करोड़ों रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, शासन से अनुमति का इंतजार

अब जब जांच पूरी हो चुकी है और सबूत पुख्ता हैं, तो पुलिस जल्द ही शासन से अनुमति लेकर नर्गिस खान की गिरफ्तारी कर सकती है. यह मामला उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था और सरकारी अधिकारियों की ईमानदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel