41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj : सिकंदरा स्थित गाजी मिया के दरगाह पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

प्रयागराज के बहरिया स्थित गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार पुलिस प्रशासन ने शांति का माहौल बनाने की करी अपील.सुरक्षा को लेकर पीएसी बल और तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया खुद तैनात हैं.

प्रयागराज के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर धार्मिक झंडा लहराने का आरोपी मानेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.शांतिभंग में चालान करते हुए उसे 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेजा गया है. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर चार नामजद और कई अज्ञात कुल 24 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है.

चौकी प्रभारी रवि कटियार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.चौकी प्रभारी ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान मानेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ निर्धारित रूट से हटकर अचानक प्रयागराज में सिकंदरा स्थित मजार की तरफ तेजी से बढ़कर वहां भगवा धार्मिक झंडा फहराया. संप्रदाय विशेष को लेकर नारेबाजी भी की. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गाजी मियां की दरगाह पर पुलिस बल तैनात ,बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रयागराज सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को भगवा झंडा फहराने के विवाद के बाद दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा बढ़ा दी गई है. कस्बे में पीएसी बल और तीन थानों की पुलिस बल के साथ एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया खुद तैनात हैं. हालांकि, माहौल अभी पूरी तरह से शांत पूर्ण है. मामले को लेकर किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है.


प्रयागराज बहरिया के सिकंदरा कस्बा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौजा मेला का आयोजन होता है. इसमें काफी संख्या में हिंदू-मुस्लिम पहुंचते हैं. 23 मार्च से पुलिस-प्रशासन ने मेले पर रोक लगा दी थी. इसके बाद ताला खुला होने पर कुछ स्थानीय लोग दरगाह पर लगातार आते रहे. रविवार को महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता मानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भगवा झंडा लेकर दरगाह पर पहुंचे और भगवा झंडा फहराया एवं धार्मिक नारेबाजी करने लगे.

इसी बीच कुछ कार्यकर्ता मुख्य द्वारा के गुंबद पर चढ़ गए और झंडा लहाराने लगे.इससे अफरातफरी का माहौल हो गया, पर किसी ने विरोध नहीं जताया. कुछ देर बाद धार्मिक प्रदर्शनकारी वहां से वापस चले गए.सोशल मीडिया पर प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने लगा जिसपर एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया, थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा भारी फोर्स संग मौके पर पहुंच गए और सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने लगे.


रौजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद ने भी इस घटना को गलत बताया. कहा, कुछ बाहरी लोग आकर सिकंदरा का महौल खराब करने लगे. उन्होंने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel