OPERATION SINDOOR: आगरा के ताजगंज क्षेत्र के कुशल मुस्लिम कारीगरों ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित एक बेजोड़ कलाकृति तैयार की है. यह कलाकृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सप्रेम भेंट की जाएगी. देश भर में इस सैन्य कार्रवाई को लेकर जोश और गर्व का माहौल है, और ऐसे में यह कलाकृति भारतीय सांस्कृतिक एकता और देशभक्ति का प्रतीक बनकर उभरी है.
कीमती पत्थरों से बनी अनमोल कृति
इस कलाकृति की विशेषता इसकी भव्यता और बारीकी से किए गए पत्थरकारी के कार्य में है. लगभग ढाई फुट ऊंची और तीन फुट चौड़ी इस कलाकृति को बेल्जियम, बर्मा और श्रीलंका से मंगाए गए कीमती पत्थरों से सजाया गया है. इसे पारंपरिक मोजैक शैली में निर्मित किया गया है, जिसमें ताजमहल में उपयोग की गई पत्थरकारी जैसी ही बारीक कलात्मकता देखने को मिलती है.
प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन का निरीक्षण करते दर्शाया गया
इस कलाकृति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई का निरीक्षण करते हुए दिखाया गया है. इससे यह संदेश जाता है कि देश के नेतृत्वकर्ता ना केवल रणनीतिक रूप से सजग हैं, बल्कि सेना की हर कार्रवाई में गहराई से जुड़े रहते हैं. यह कलाकृति एक तरह से देश की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रधानमंत्री के समर्पण और नेतृत्व को सम्मान देने का प्रयास है.
छह कारीगरों की 15 दिन की मेहनत
इस कलाकृति को तैयार करने में छह मुस्लिम कारीगरों ने दिन-रात मेहनत की. इसरार नामक कारीगर, जो इस परियोजना से जुड़े थे, ने बताया कि इस कृति को तैयार करने में 15 दिन का समय लगा. उन्होंने कहा, “हमने इस मोजैक को ताजमहल जैसी ही बारीकी और समर्पण से उकेरा है. यह केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि हमारी ओर से देश के लिए एक श्रद्धांजलि है.”
सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश
इस पहल का सबसे प्रेरणादायक पहलू यह है कि यह कलाकृति मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाई गई है. उन्होंने न केवल राष्ट्र के लिए अपने प्रेम को प्रदर्शित किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि देशभक्ति किसी धर्म की मोहताज नहीं होती. अदनान शेख, जो इस परियोजना के प्रणेता हैं, ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है. हमने एक ऐसी यादगार कलाकृति तैयार की है जो आने वाले समय में प्रेरणा का स्रोत बनेगी.”
प्रधानमंत्री से भेंट की तैयारी
कारीगरों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर प्राप्त होगा, जहां वे इस विशेष मोजैक को उन्हें भेंट करेंगे. इस भेंट के माध्यम से वे न केवल अपने शिल्प का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि देश के लिए अपने जज़्बे को भी व्यक्त करेंगे.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ क्या है?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाया गया एक विशेष सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान-के-नियंत्रण-में-कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करना था. इस ऑपरेशन को लेकर देश भर में गर्व और एकजुटता का माहौल देखने को मिला.
समाप्ति: कला, देशभक्ति और एकता का प्रतीक
यह कलाकृति केवल पत्थरों से बनी एक तस्वीर नहीं, बल्कि उसमें छिपा है देश के प्रति समर्पण, कारीगरी की परंपरा, और सांप्रदायिक सौहार्द का गहरा संदेश. जब यह कलाकृति प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचेगी, तब यह न केवल आगरा के कारीगरों के लिए गर्व का क्षण होगा, बल्कि पूरे देश के लिए भी प्रेरणास्पद बन जाएगा.