23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी के मंत्री लाएंगे ‘कूड़ा से सोना’ बनाने की मशीन, अखिलेश बोले ‘बीजेपी में दूर की फेंकने की होड़’

Video: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि लगता है बीजेपी में दूर की फेंकने की प्रतियोगिता चल रही है. मंत्री का इशारा शायद इस ओर है कि अब कूड़े के ठेकों से भी कमीशन निकाला जाएगा.

Video: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के ‘कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बयान पर चुटकी लेते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि मंत्री पहले कन्नौज के बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट को शुरू कराएं, फिर ऐसी मशीनों की बात करें.

बीजेपी में दूर की फेंकने की प्रतियोगिता- अखिलेश

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि लगता है बीजेपी में दूर की फेंकने की प्रतियोगिता चल रही है. मंत्री का इशारा शायद इस ओर है कि अब कूड़े के ठेकों से भी कमीशन निकाला जाएगा. दरअसल, मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स के प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया. विपक्षी नेताओं समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने मंत्री पर तरह-तरह की टिप्पणियां की.

यह भी पढ़ें- UP में LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें आपके जिले में कितने में मिल रही गैस

यह भी पढ़ें- UP के 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

सपा नेता ने कला का प्रदर्शन करने की बात कही

वीडियो के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा ने मंत्री धर्मपाल सिंह को एक कटाक्ष भरा पत्र लिखा है. राष्ट्रीय महासचिव बाबर चौहान ने मंत्री को मेरठ के लोहिया नगर आने का न्योता दिया है, जिससे वे अपनी कला का सार्वजनिक प्रदर्शन कर सकें. इस दौरान पत्र में लिखा गया कि कि आपने कूड़े को सोना बनाने की तकनीक में महारत हासिल कर ली है, इसलिए हम चाहते हैं कि आप इस तकनीक को लोहिया नगर में दिखाएं. इससे न केवल शहर को लाभ मिलेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिखरा NDA का कुनबा! सीएम योगी के साथी ने अकेले लड़ने का किया ऐलान

Samajwadi Party
Samajwadi party

मंत्री धर्मपाल ने क्या बोला?

उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि मेरठ में नालियों की सफाई के दौरान जो गीला कूड़ा निकाला जाता है, उसे वहीं छोड़ दिया जाता है, जिससे वह दोबारा नालियों में चला जाता है. उन्होंने बताया कि इस कूड़े के समुचित निस्तारण के लिए एक खास योजना तैयार की जा रही है. मंत्री ने कहा कि यहां कूड़े से कंचन यानी सोना बनाने की योजना है. इसके लिए एक विशेष मशीन तैयार की जा रही है. कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करते ही मेरठ में कूड़े से सोना बनाना शुरू हो जाएगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के यूपी डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel