Video: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के ‘कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बयान पर चुटकी लेते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि मंत्री पहले कन्नौज के बंद पड़े काऊ मिल्क प्लांट को शुरू कराएं, फिर ऐसी मशीनों की बात करें.
बीजेपी में दूर की फेंकने की प्रतियोगिता- अखिलेश
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि लगता है बीजेपी में दूर की फेंकने की प्रतियोगिता चल रही है. मंत्री का इशारा शायद इस ओर है कि अब कूड़े के ठेकों से भी कमीशन निकाला जाएगा. दरअसल, मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स के प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया. विपक्षी नेताओं समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने मंत्री पर तरह-तरह की टिप्पणियां की.
यह भी पढ़ें- UP में LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें आपके जिले में कितने में मिल रही गैस
यह भी पढ़ें- UP के 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट
उप्र के दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन’ की बात करें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2025
लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का कम्पटीशन चल रहा है। शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है… pic.twitter.com/9r6nkEOvSW
सपा नेता ने कला का प्रदर्शन करने की बात कही
वीडियो के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा ने मंत्री धर्मपाल सिंह को एक कटाक्ष भरा पत्र लिखा है. राष्ट्रीय महासचिव बाबर चौहान ने मंत्री को मेरठ के लोहिया नगर आने का न्योता दिया है, जिससे वे अपनी कला का सार्वजनिक प्रदर्शन कर सकें. इस दौरान पत्र में लिखा गया कि कि आपने कूड़े को सोना बनाने की तकनीक में महारत हासिल कर ली है, इसलिए हम चाहते हैं कि आप इस तकनीक को लोहिया नगर में दिखाएं. इससे न केवल शहर को लाभ मिलेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिखरा NDA का कुनबा! सीएम योगी के साथी ने अकेले लड़ने का किया ऐलान

मंत्री धर्मपाल ने क्या बोला?
उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि मेरठ में नालियों की सफाई के दौरान जो गीला कूड़ा निकाला जाता है, उसे वहीं छोड़ दिया जाता है, जिससे वह दोबारा नालियों में चला जाता है. उन्होंने बताया कि इस कूड़े के समुचित निस्तारण के लिए एक खास योजना तैयार की जा रही है. मंत्री ने कहा कि यहां कूड़े से कंचन यानी सोना बनाने की योजना है. इसके लिए एक विशेष मशीन तैयार की जा रही है. कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करते ही मेरठ में कूड़े से सोना बनाना शुरू हो जाएगा.