Meerut News: लिसाड़ीगेट क्षेत्र के मजीदनगर तिराहे पर शनिवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब 30 वर्षीय असलम की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीछे से आए आरोपी ने सिर पर तमंचा सटाकर गोली दागी और मौके से फरार हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सड़क पर मोबाइल देख रहा था, पीछे से आया कातिल
पत्नी फरीदा के अनुसार, असलम शादियों में खाना बनाने का काम करता था और सुबह करीब साढ़े सात बजे किसी काम से निकला था. वह सड़क पर मोबाइल देखते हुए जा रहा था, तभी बाइक से आए दो युवकों में से एक ने उतरकर सिर पर गोली मार दी. उसका साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा और वारदात के तुरंत बाद दोनों फरार हो गए.
भाई पर हत्या का आरोप, प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा मामला
फरीदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी विवाद में देवर शहंशाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर असलम की हत्या कराई है. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

