Meerut Murder News: मेरठ कैंट इलाके में गांधी बाग चौराहे के पास खंडहर पड़े एक भवन से सोमवार दोपहर खून से लथपथ एक अज्ञात महिला का अर्द्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की बेरहमी से सिर कूचकर हत्या की गई है. चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट और गहरे घाव हैं. पुलिस को प्राथमिक जांच में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है.
बेटे के साथ रहती थी महिला, वारदात के बाद बच्चा लापता
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला पिछले एक साल से अपने करीब सात वर्षीय बेटे के साथ इसी खंडहर भवन में रह रही थी. वह राहगीरों से भीख मांगकर अपना और बेटे का पेट पाल रही थी. वारदात के बाद बच्चा भी लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
सेवानिवृत्त फौजी को बदबू से हुआ संदेह, फिर दिखा शव
पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी खंडहर भवन के पास पहुंचे, तो उन्हें तेज बदबू आई. अंदर जाकर देखा तो करीब 40 वर्षीय महिला का शव खून से सना पड़ा था. सूचना पर सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस के साथ सेना की पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.
शव के पास मिला बैग, चूल्हे की राख और फोन का डिब्बा
जांच के दौरान शव के पास से एक फटा हुआ भूरे रंग का लैपटॉप बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े और एक खाकी कमीज रखी थी. पास ही एक फोन का डिब्बा और गद्दा भी बरामद हुआ. खंडहर के पीछे एक कमरे में मिट्टी का चूल्हा भी मिला, जिसमें राख पड़ी थी, लेकिन कोई बर्तन या घरेलू सामान नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि आरोपी महिला का जरूरी सामान भी साथ ले गए हैं.
हत्या की जगह पर नहीं थी लाइट, सीसीटीवी और गश्त पर उठे सवाल
गांधी बाग चौराहे पर चारों ओर से सड़कें जाती हैं, जहां दिन-रात वाहन चलते रहते हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. बावजूद इसके, हत्या जैसी बड़ी वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. घटनास्थल के पास पर्याप्त रोशनी न होने से रात में वहां अंधेरा रहता है, जो अपराधियों को मौका देने में सहायक साबित हुआ.
एसपी सिटी पहुंचे मौके पर, जांच के लिए बनीं तीन टीमें
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा, जिससे मौत का कारण और दुष्कर्म की पुष्टि हो सके. सदर बाजार थाने पर रपट इत्तिलाई दर्ज की गई है और जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं.
यह दर्दनाक वारदात न सिर्फ शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि उस मासूम बच्चे की सलामती को लेकर चिंता भी बढ़ा रही है जो अब तक लापता है. पुलिस से उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.