Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश के तापमान में इन दिनों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. होली का जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. यूपी (UP Weather) के कई जिलों में दोपहर के वक्त भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. फरवरी महीने के अंत से पहले ही दिन में तेज धूप निकल रही है. मौसम विभाग (IMD ) की माने तो इस साल राज्य में हीट वेब यानि ज़्यादा गर्मी पड़ने वाली है. आइए जानते हैं लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj), कानपुर (Kanpur), आगरा (Agra), गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida) का मौसम.
लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather)
लखनऊ के मौसम में अभी उतार चढ़ाव जारी है. किसी दिन तेज धूप तो किसी दिन बदली छाई रहती है. जहां सुबह के वक्त हल्की ठंड महसूस की जा रही है, तो वहीं दोपहर के समय भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है फिलहाल राजधानी में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी. साथ ही 5 किलोमीटर प्रतिघंटा से हवाएं चलेगी. राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
कानपुर का मौसम (Kanpur Weather)
मौसम विभाग (IMD) की माने तो आज कानपुर में दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि बीच-बीच में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई इलाकों में हल्की बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश को कई अनुमान नहीं है. कानपुर में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
गाजियाबाद समेत इन जिलों का मौसम
यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad Weather) में सुबह के समय में हल्की ठंड का असर देखने को मिलेगा. लेकिन बाद में तेज धूप खिली रहेगी. इसी के साथ शनिवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बात करें प्रयागराज की तो आज के दिन में तेज हवा चलेंगी, मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा (Noida)के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, साथ ही धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आगरा (Agra) में बादल साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.