UP Weather: लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे. वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और ओले के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर कई जिलों में ओले के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को सतर्क रहनेका निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही. कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की चेतवानी के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही सलाह दी है कि खेतों में गेहूं और सरसों की फसल पक गई है तो उसकी तुरंत कटाई करें और कटी फसल को पॉलिथीन से ढक कर रखें.मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है, उनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, शामली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा शामिल हैं. इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और पीलीभीत में ओले के साथ बारिश की भी उम्मीद जताई गई है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए