यूपी नगर निकाय चुनावः आज के समय में चुनाव प्रचार का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है. चाहें यूपी के नगर निकाय चुनाव का ही चुनाव क्यों न हो. सभी पार्टियां अपने वोटर्स को समझाने और मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. यही वजह है कि बीजेपी से लेकर सपा तक सभी अपने कामकाज को अलग-अलग विज्ञापनों द्वारा लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के ठीक पहले अपने काम को लेकर एक बेहतरीन विज्ञापन जारी किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का नया विज्ञापन
दरअसल यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव पूरे होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई से होंगी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होंगी. और 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा अपने काम को लोगों के बीच दिखाने के लिए नए तरीके से विज्ञापनों की थीम को लेकर एक क्रिएटिविटी किया गया है. जिसकी शुरुआत कुछ इस तरीके से हुई है. नमस्ते दोस्तों... आइए दिखाते हैं यूपी का हाल, लेकिन जरा विज्ञापन स्टाइल में... वाशिंग स्टाइल योगी का.. गुंडों पर सख्ती योगी से आई.. संगीत अपराधी भी डर डर जाए.. सबकी पसंद है बाबा बाबा.. वाशिंग स्टाइल योगी का..., दिल में योगी हो हर चिक चिक दूर करों... यूपी में योगी हो हर चिक-चिक दूर करो... सिर्फ 1 वोट दो फिर 5 साल आराम... यूपी में योगी हो हर चिक चिक दूर करों...
17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव होंगे EVM से
आपको बताते चलें इस साल 2023 में यूपी के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के मतदान बैलट पेपर स होंगे. सभी मतदान स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.