11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीट, 2.16 करोड़ मतदाता और 627 प्रत्याशी, पढ़ें हर जानकारी

तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं. अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं. बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर वोटिंग है.

UP Election Third Phase 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चरण में 2.16 करोड़ वोटर्स हैं. तीसरे चरण में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है.

तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटें

तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं. अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं. बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर वोटिंग है. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

तीसरे चरण में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.16 करोड़

  • पुरुष- 1.16 करोड़

  • महिला- 99 लाख

  • थर्ड जेंडर- 1060

तीसरे चरण की की सबसे हॉट सीट

  • करहल, फर्रुखाबाद, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा और सादाबाद

तीसरे चरण में कई हाई-प्रोफाइल चेहरे

  • अखिलेश यादव- करहल- सपा

  • एसपी सिंह बघेल- करहल- भाजपा

  • सतीश महाना- महाराजपुर- भाजपा

  • असीम अरुण- कनौज (सु)- भाजपा

  • लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद- कांग्रेस

  • शिवपाल यादव- जसवंत नगर- सपा

  • रामवीर उपाध्याय- सादाबाद- भाजपा

  • हरिओम यादव- सिरसागंज- भाजपा

तीसरे चरण में प्रत्याशियों की संख्या

  • कुल प्रत्याशी- 627

  • महिला- 97

मतदान स्थल से जुड़ी खास जानकारी

  • कुल मतदेय स्थल- 25,794

  • कुल मतदान केंद्र- 15,557

  • एक बूथ पर अधिकतम मतदाता- 1,250

  • मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा

  • हर जिले की 50% मतदान केंद्र से वेब-कास्टिंग

  • आदर्श मतदान केंद्र- 641

  • पिंक बूथ- 129

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण से जुड़ी सारी जानकारियां, यहां पर पढ़ें क्या है खास?
तीसरे चरण से जुड़ी अहम जानकारियां

  • मतदान तिथि- 20 फरवरी

16 जिलों में तीसरे चरण का चुनाव

हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा

2017 में बीजेपी ने जीती थी 49 सीटें

तीसरे चरण की 59 सीटों की बात करें तो 2017 में बीजेपी ने 49 सीटों पर भगवा झंडा लहराया था. वहीं, सपा के हिस्से में 8 सीटें आई थीं. कांग्रेस और बसपा को सिर्फ एक-एक सीट मिली थी. इस बार बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. वहीं, सपा समेत कांग्रेस और बसपा भी अपना-अपना दमखम आजमाने में जुटी हैं.

2017 में 59 सीटों पर चुनाव के नतीजे

  • कुल सीट- 59

  • भाजपा- 49

  • सपा- 9

  • कांग्रेस- 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें