26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Deepotsav 2021: सुबह चार बजे से रिहर्सल कर रहे रामलीला के कलाकार, उत्साह में थकावट का अहसास गुम

राम की पैड़ी पर 9 लाख दीपों का प्रज्जवलन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं अयोध्या नगर क्षेत्र में 3 लाख दीपों का प्रज्जवलन करने का लक्ष्य रखा गया है.

Ayodhya Deepotasav News : अयोध्या में धनतेरस के दिन दीपोत्सव के भव्य आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बीते कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी. मंगलवार की शाम को इसका प्रदर्शन होना है. दीपोत्सव के दौरान रामलीला का भी आयोजन होना है. पौ फटते ही सारे कलाकार मंचन की तैयारी शुरू कर चुके हैं. रिहर्सल में होने वाली थकावट चेहरे से गायब है. उत्साह ने उनकी थकावट हर ली है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से अयोध्या में इस बार दीपावली के दीपोत्सव को पहले से और भी ज्यादा भव्य और वैश्विक पटल पर अविस्मरणीय बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में दीपोत्सव-2021 मनाने का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा खास अयोध्या में मनाया जाने वाला पांच दिवसीय दीपोत्सव-2021 है. सम्पूर्ण अयोध्या में 12 लाख दीपों का प्रज्जवलन किया जाएगा (राम की पैड़ी पर 9 लाख दीपों का प्रज्जवलन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं अयोध्या नगर क्षेत्र में 3 लाख दीपों का प्रज्जवलन करने का लक्ष्य रखा गया है.)

इस बीच दीपोत्सव के दौरान रामलीला का भी भव्य मंचन किया जाना है. रामलीला के कलाकार मंगलवार की भोर से ही उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं. वे सुबह से ही साज-श्रृंगार के साथ ही रामलीला के अभ्यास में सराबोर हैं. कोई गला साफ कर रहा है तो कोई डॉयलॉग याद करता दिखा. सभी कलाकार नेपाल से आए हुए हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया से बताया कि उनकी मंडली के लोग आज के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वे आज की तैयारी में कोई भी कमी नहीं आने देना चाहते.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या दीपोत्सव में अलीगढ़ से भेजे 4,335 दीपक, डीएम सेल्वा ने रवाना किया वाहन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें