Lucknow : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में एडमिशन 2023 लेटरल एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे सभी उम्मीदवार जो 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, जल्द से जल्द अप्लाई करें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई 2023 है.स्टूडेंट्स एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. नवोदय स्कूलों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की जरूरत होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
नवोदय विद्यालय 11वीं एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने शैक्षणिक सत्र 2022-23/2022 के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10वीं की पढ़ाई की है, वे आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा का खास ख्याल रखना होगा, स्टूडेंट्स की उम्र 1.06.2006 से 31.07.2008 के बीच होनी चाहिए.
इस दिन होगा प्रवेश परीक्षा
11वीं में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 22 जुलाई 2023 को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. छात्र, 31 मई 2023 तक सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 1 जून को खुलेगी और 2 जून, 2023 को बंद होगी.
प्रवेश परीक्षा में बैठने से पहले इन टॉपिक की करें तैयारी
परीक्षा में बैठने से पहले एग्जाम में कैसे सवाल पूछे जाते हैं इसके बारे में भी जानना जरूरी है. मेंटल हेल्थ, इंग्लिश, मैथ, साइंस और सोशल साइंस विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा में ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. पेपर हिंदी और इंग्लिश में पूछे जाएंगे. इसके अलावा एनवीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
आवेदन के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर, 'JNV Class 11 Admission 2023 link' पर क्लिक करें.
नया पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
जेएनवीएस 11वीं एडमिशन का एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
फीस जमा करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.