10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज, जानें लेटेस्ट अपडेट

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी. आशीष मिश्रा को इस समय एसआईटी ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है.

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है. माना जा रहा है कि आशीष के वकील अब जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी डालेंगे.

लखीमपुर हिंसा में आठ लोगों की मौत

बता दें, लखीमपुर खीरी में तीन अक्‍टूबर को हुई हिंसा में चार किसान, स्‍थानीय पत्रकार और एक भाजपा कार्यकर्ता सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसान संगठनों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को कुचलने का आरोप लगाया है.

Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: जिस लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिलना था टिकट, वहीं लिया पंगा
आशीष मिश्रा को 12 घंटे की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार

आरोप है कि जिस थार जीप से किसानों को कुचला गया था, वह आशीष मिश्रा ही चला रहे थे. आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए समन भेजकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया था, जहां करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: लखीमपुर केस: CCTV में थार पर चढ़ते दिख रहे आशीष मिश्रा! पुलिस ने किया सवाल तो मंत्री के बेटे ने साधी चुप्पी
आशीष मिश्रा के मोबाइल की होगी जांच

एसआईटी में शामिल सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. आशीष का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच करायी जा रही है. आशीष मिश्रा की एसआईटी 14 दिन की रिमांड चाहती थी, लेकिन तीन दिन की ही रिमांड मिल पायी. आज रिमांड का दूसरा दिन है.

अंकित दास गिरफ्तार

उधर, इस मामले में अन्य आरोपी अंकित दास को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही पर्यवेक्षण समिति ने गिरफ्तार कर लिया. उसे 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अंकित दास आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था.

Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 12 घंटे तक चली पूछताछ

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें