Lakhimpur Kheri Violence: जिस लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिलना था टिकट, वहीं लिया पंगा

Prabhat khabar Digital

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करायी गयी है. हालांकि अजय मिश्रा का कहना है उनका बेटा घटनास्थल पर नहीं था.

ashish mishra with father | facebook

आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के छोटे बेटे हैं. अजय मिश्रा को 2012 में विधानसभा चुनाव का टिकट मिला था. उस दौरान चुनाव प्रचार का जिम्मा आशीष ने ही संभाला था.

ashish mishra profile | facebook

आशीष मिश्रा अपने पिता के पेट्रोल पंप और राइस मिल आदि का बिजनेस भी संभालते हैं. पिता के विधायक बनने के बाद क्षेत्र में आशीष का प्रभाव बढ़ता गया.

ashish mishra | facebook

विधायक बनने के बाद अजय मिश्रा को 2014 में लखीमपुर खीरी से लोकसभा का टिकट दिया गया. इस बार भी आशीष ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली और पिता को जीत दिलाने में मदद की.

union minister son ashish mishra | facebook

आशीष मिश्रा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट नहीं मिला. हालांकि वह निघासन में फिर भी सक्रिय रहे.

ashish mishra | facebook

पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्री बनाने के बाद आशीष मिश्रा को 2022 के चुनाव में निघासन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने की संभावना बढ़ गई है.

आशीष मिश्रा | facebook

आशीष मिश्रा लगातार अपने क्षेत्र निघासन विधानसभा में सक्रिय रहे. वे हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं.

आशीष मिश्रा | facebook