23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जालौन में BA के पेपर देकर लौट रही छात्रा की बीच बाजार में हत्या, बाइक सवार दो युवकों ने मारी गोली

जालौन में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वह एट के राम लखन महाविद्यालय में BA की पेपर देकर अपने गांव ऐधा वापस पैदल जा रही थी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना सोमवार की है. मृतका बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह एट के राम लखन महाविद्यालय में पेपर देकर अपने गांव ऐधा वापस पैदल जा रही थी. इसी दौरान एट के कोटरा रोड बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने कनपटी से सटाकर गोली मार दी. इसके बाद तमंचा फेंककर फरार हो गये. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी.

छात्रा की गोली मारकार हत्या

इधर, युवकी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर घटना हुई है, वहां से कोतवाली सिर्फ 200 मीटर दूर है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. छात्रा आज सुबह आठ बजे अपने भाई के साथ बाइक से राम लखन पटेल महाविद्यालय में परीक्षा देने गई थी. उसका भाई उसे कॉलेज के गेट पर छोड़कर लौट आया था. 8 से 11 बजे तक उसने अपनी परीक्षा दी. इसके बाद वह घर जा रही थी. लेकिन, कोटरा तिराहे पर घात लगाकर दो युवक पीछे से आए और बीच सड़क पर रोककर तमंचे से सिर पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गयी.

Also Read: गरीबी में पला माफिया अतीक को मारने वाला शूटर सनी सिंह, मां घरों में बनाती थी खाना, पिता चलाते थे ट्रैक्टर
मामले की जांच में जुटी पुलिस

दुकान चलाने वाले लोगों के अनुसार छात्रा तिराहे से होकर अकेले जा रही थी. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आई. दुकान से बाहर निकलकर देखा तो दो लड़के बाइक पर सवार थे. उनमें से एक के हाथ में तमंचा था. बीच सड़क पर छात्रा लहूलुहान पड़ी थी. कई लोग आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. भागते समय आरोपी का तमंचा गिर गया. कोतवाली से सिर्फ 200 मीटर हुई इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें