29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललितपुर में बैंक मैनेजर समेत 5 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, फर्जी खाते खोलकर निकाले गए करोड़ों रुपये

कोतवाली पुलिस ने एक युवक के शिकायती पत्र पर बैंक के शाखा प्रबंधक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने एक युवक के शिकायती पत्र पर बैंक के शाखा प्रबंधक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. जखौरा बस स्टैंड निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र जगभाग सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसके साढू भाई दीपक अहिरवार पुत्र दयाराम निवासी बबीना व उसके मित्र विशाल पाठक पुत्र नामालूम निवासी बबीना ने पीड़ित उसकी पत्नी सपना, पिता जगभान सिंह, माता कलावती व चार दोस्तों के खाते तालबेहट स्थित एक बैंक में 25 जुलाई 2022 को खुलवाए थे.

फर्जी बैंक खाता खुलवाकर की गयी निकासी

बैंक मैनेजर अमित यादव, बैंक कर्मचारी अमित मिश्रा व ऋतिक पाठक व विशाल पाठक से मिलकर हमारा खाता खुलवाया था. इसके बाद मुझे आश्वासन दिया था कि प्रत्येक माह तुम्हें हमारे यहां नौकरी करने के एक हजार रुपए मिलेंगे. अपना खाता खुलवाओ, जिससे तुम्हारा वेतन खाते में आएगा. इसके बाद आरोपियों ने मेरे नाम से नई सिम ली गई और और एटीएम मांगने पर उसमें कुछ गलती होने की बात कहते हुए फिर ले जाने की बात कही. कुछ दिन बाद जाने पर न तो शाखा प्रबंधक द्वारा हमें न ही बैंक स्टेटमेंट दी और मुझे बैंक से भगा दिया.

Also Read: अयोध्या से अंगकोर वाट तक के लिए टूर पैकेज शुरू, IRCTC कराएगी क्रूज से वियतनाम, कंबोडिया और लाओस की सैर
मामले की जांच में जुटी पुलिस

मैंने जब किसी तरह से अपना स्टेटेमेंट निकलवाया तो उसमें काफी पैसा आना और निकलना दिखाया गया. जिसके बारे में मैने जब आरोपियों से जानकारी की तो उन्होंने पहले तो गुमराह किया और फिर जान से मारने की धमकी दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी दीपक अहिरवार पुत्र दयाराम, विशाल पाठक पुत्र नामालूम निवासीगण बबीना जिला झांसी, अमित यादव बैंक मैंनेजर एक्सिस बैंक तालबेहट, अमित मिश्रा और ऋतिक पाठक बैंक कर्मचारी एक्सिस बैंक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें