7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं लौटा रहे 15 प्रतिशत फीस, नोएडा के बाद लखनऊ प्रशासन भी स्कूलों पर दिखाई सख्ती

नोएडा जिलाधिकारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी अब जिला प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है. राजधानी के सभी निजी स्कूलों से विवरण मांगा है.

Lucknow : कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों द्वारा बढ़ाई गयी 15 प्रतिशत फीस न लौटाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर नोएडा जिलाधिकारी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है. नोएडा जिलाधिकारी ने ऐसे अन्य स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है, जिन्होंने अब तक हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन की है.

वहीं राजधानी लखनऊ में भी अब जिला प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है. लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य नेपाल गंगवार के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजधानी के सभी निजी विद्यालयों से हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में जानकारी मांगी है.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों से मांगी सूचना

नोएडा में स्कूलों पर जुर्माने की कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मामले का संज्ञान लेते हुए गुरूवार को संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि राजधानी के जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक फीस नहीं लौटाई गयी है. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया था.

डीएम का निर्देश मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने भी सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कर सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वह फीस वापसी व अभिभावकों का विवरण सहित ब्योरा उपलब्ध करायें. हालांकि फीस वापसी को लेकर अभी तक कोई भी अभिभावक सामने नहीं आया है. जबकि फीस वापसी के लिए अभिभभावकों को अपील करनी थी.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन बिंदुओं पर मांगी जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी निजी विद्यालयों को आदेश जारी किए हैं. आदेश में तीन बिंदुओं की जानकारी मांगी गई है. सभी विद्यालयों को यह बताना है कि उन्होंने 15% फीस किन-किन विद्यार्थियों को वापस की है उनका नाम, कक्षा व कितनी धनराशि वापस की है इसकी जानकारी उपलब्ध कराना है.

दूसरी जानकारी में विद्यालयों को मौजूदा सत्र में कितने विद्यार्थियों को 15% फीस वापसी की गई इसकी जानकारी जिसमें विद्यार्थी के नाम, कक्षा व कुल धनराशि बतानी है. वहीं तीसरी जानकारी के तहत विद्यालयों को यह बताना है कि उन्होंने विद्यार्थियों को फीस नहीं वापस की है और इसका कारण क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें