18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास के बाहर प्रदर्शन, कई अभ्यर्थी गिरफ्तार

69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों आज शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Lucknow News: 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में आज अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के डाली बाग स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में कुछ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरक्षण विसंगतियों के मामले में प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का कहना है कि आरक्षण विसंगतियों के मामले में ओबीसी और एससी वर्ग की 19 हजार से अधिक सीटें, लेकिन शिक्षा विभाग ने सिर्फ छह हजार सीटों को ही माना है. ऐसे में उनकी मांग है कि सभी विसंगति वाली सीटों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए.

इससे पहले क्या कहा मंत्री ने

दरअसल, इससे पहले 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगति को दूर करने के लिए आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि, राज्य सूचना विज्ञान केंद्र को प्रॉसेस फ्लो (प्रक्रिया) जल्द उपलबध करा दिया जाएगा. इसके बाद प्रक्रिया के तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची 28 दिसंबर, 2021 तक तैयार की जाएगी. तैयार की गई सूची का परीक्षण 29 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. इसके बाद राज्य सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.

इसके बाद जनपद स्तर पर अभिलेखों का परीक्षण 3 से 5 जनवरी 2022 तक कर दिया जाएगा. अंतत: 6 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा. डॉ. द्विवेदी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के राज्य व अन्य बनाम आनंद कुमार यादव व अन्य में पारित आदेश के तहत 1,37,000 पदों पर दो चरणों के मद्देनजर 68500 एवं 69000 पदों पर की चयन प्रक्रिया के बाद रिक्त तकरीबन 17 हजार पदों पर नई भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel