लखनऊ : मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. अपर्णा अपने पति और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के साथ लखनऊ के वीवीआई गेस्ट हाउस पहुंचीं और सीएम योगी आदित्यनाथ को जीत की मुबारकबाद दी.
मुलाकात को अपर्णा यादव ने शिष्टाचार भेंट बताया है. आपको बता दें कि 44 साल के आदित्यनाथ ने गत रविवार को पद्भार संभाला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम की बहू अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव के साथ सुबह करीब 9 बजे वीवीआई गेस्ट हाउस पहुंची और मुख्यमंत्री से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के लिए पहले से कोई कार्यक्रम तय नहीं था.
गौर हो कि अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्हें भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था.