30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्‍त, 51 सीटों के लिये पड़े 57.36% वोट

06: 25 PM :यूपी विधानसभा चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्‍त, 5 बजे तक 57.36% वोटिंग 03: 48 PM :दोपहर तीन बजे तक 49.19% मतदान 02: 52 PM : प्रतापगढ़ में विरोधी पार्टी को वोट देने पर दबंगों ने महिला की नाक काट दी है. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के मत्तू का पूरवा की […]

06: 25 PM :यूपी विधानसभा चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्‍त, 5 बजे तक 57.36% वोटिंग

03: 48 PM :दोपहर तीन बजे तक 49.19% मतदान

02: 52 PM : प्रतापगढ़ में विरोधी पार्टी को वोट देने पर दबंगों ने महिला की नाक काट दी है. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के मत्तू का पूरवा की है. बताया जा रहा है कि यहां दो अन्य लोगों पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया है. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

01: 55 PM : पांचवे चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान जारी,1 बजे तक 38.12% मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत की निर्वाचन आयोग ने पुष्टि की है.

12: 35 PM : अमेठी में मतदान स्थल के पास पैसा बांट रहे लोग पकड़े गए. एक प्रत्याशी के भतीजे व अन्य को थाने लाया गया. मामला जामो का है.

12: 02 PM: बहराइच : सोहरवा मतदान केंद्र पर यासर शाह ने वोट डाला. वे मटेरा विधानसभा से प्रत्याशी हैं.

11: 55 AM : सिद्धार्थनगर : गांव से 5 किमी दूर बनाया गया बूथ नं-170, बांसी तहसील के धवरिया में मतदाता हो रहे हैं परेशान,अभी तक यहां एक भी वोट नही पड़ा है.

11: 45 AM : गोंडा : अभईपुर बेलसर बूथ पर एक युवक ने ईवीएम मशीन तोड़ दी. पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है. ईवीएम बदलने के लिये प्रशासनिक टीम रवाना हो चुकी है.

11: 42 AM : सुल्तानपुर में दबंगों ने वोट डालकर लौटे मतदाता को पीटा. प्राप्त जानकारी के अनुसार विरोधी प्रत्याशी का समर्थन करने पर की गई पिटाई. घटना लंभुवा के रानीपुर की है.

11:34 AM :यूपी चुनाव पांचवां चरण : 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

11: 12 AM : अमेठी-गायत्री प्रजापति ने बिना लाइन में लगे महमूदपुर केंद्र पर मतदान किया. लोग मतदान के लिए यहां घंटो से लाइन में खड़े हैं.

10 : 52 AM : सिद्धार्थनगर : बूथ संख्या 189 पर ईवीएम में खराबीकी खबर है. शोहरतगढ़ के गुजरौलिया में मतदान रुका हुआ है. इधर, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने वोट डाला. उन्होंने अपने गांव पिरैला में वोट डाला.


09: 50 AM : गोंडा : कैसरगंज से भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने मतदान किया. उन्होंने अपने पैतृक गांव विसनोहपुर में डाला वोट.

09: 42 AM : पांचवें चरण के तहत 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. 9 बजे तक 10.77% वोटिंग हो चुकी है.

09: 40 AM :यूपी चुनाव के 5वें चरण में 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत…..

सुल्तानपुर-9 प्रतिशत

गोंडा-11 प्रतिशत

बहराईच-11. 94 प्रतिशत

फैजाबाद -11.13 प्रतिशत

बलरामपुर-11.5 प्रतिशत

अम्बेडकरनागर-11.2 प्रतिशत

श्रावस्ती-12.5 प्रतिशत

बस्ती- 9.8 प्रतिशत

संतकबीर नगर-10 प्रतिशत

सिद्धार्थनगर-10 प्रतिशत

अमेठी-9 प्रतिशत


09: 10 AM :
अयोध्या : राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने मतदान किया. कटरा मतदान केंद्र पर उन्होंने डाला वोट.


09:02 AM : बलरामपुर : हडपुर जनकपुर गांव में वोट का किया जा रहा है बहिष्कार. बूथ संख्या 353 पर मतदान नहीं हो रहा है. यहां 1449 मतदाता हैं, बूथ पर कोई एजेन्ट नहीं है.

08: 40 AM : अयोध्या : महंत ज्ञान दास ने मतदान किया. कटरा स्थित मतदान केंद्र पर उन्होंने डाला वोट.

08: 30 AM :अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह ने डाला वोट, वे अपने पति संजय सिंह के साथ वोट डालने पहुंचीं थीं.

08: 25 AM : सिद्धार्थनगर: इटवा विधानसभा के बूथ संख्या-123 की ईवीएम खराब, मतदान रुका, यहां कतार लंबी है. इधर, बलरामपुर में तुलसीपुर के बूथ संख्या 292 की ईवीएम भी खराब होने की खबर है. यहां भी मतदान कार्य बाधित है.

08: 20 AM : अमेठी: संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह ने मंदिर पहुंचकर पूजा की और मतदान करने निकलीं. मतदान करने जाते वक्त उन्होंने कहा कि आज का दिन अहम है. फैसला जनता के हाथों में है. जनता निर्णय करेगी. गरिमा सिंह के साथ उनकी बेटियां और बेटे-बहू भी वोट डालने गए. आपको बता दें कि गरिमा सिंह भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहीं हैं.

08: 10 AM : अमेठी: सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति ने डाला वोट.वोटडालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र से जीत दर्ज करूंगा वो भी भारी मतों से… सपा सरकार बनायेंगी और फिर से अखिलेश सत्ता में आयेंगे.

08: 01 AM : फैज़ाबाद में सपा प्रत्याशीवाकैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद की गाड़ी पर हमला होने की खबर आ रही है. मामले में पुलिस ने भाजपा के 9 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार.


07: 55 AM
: सुल्तानपुर : बूथ नंबर-203 की ईवीएम खराब, मतदान हुआ बाधित, लंभुआ मे बूथ पर कतार में लगे लोग परेशान हैं.

07: 50 AM : सुल्तानपुर: ईवीएम खराब होने से बूथ-295 पर रुका मतदान, कूड़ेभार के बूथ-295 पर मतदान प्रभावित है.

07 : 43 AM :अयोध्या: कटरा कस्बे के बूथ नंबर 129 की ईवीएम खराब होने की खबर है जिससे मतदान कार्य बाधित है.

07: 40 AM :अमेठी : अमिता सिंह ने पति संजय सिंह के साथ की पूजा, वोट डालने निकली.

लखनऊ : नेपाल से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में पांचवे चरण के तहत मतदान डाले जा रहे हैं. पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. लोग सुबह से की वोट डालने के लिए कतार में देखे जा रहे हैं.

इस चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं. अंबेडकरनगर के आलापुर में सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख नौ मार्च निर्धारित की है. आलापुर जोडकर कुल 52 सीटों में से 37 सीटें पिछली बार (2012) सपा ने जीती थीं_ भाजपा और कांग्रेस को पांच पांच सीटें मिली थीं जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थीं.

श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में सपा प्रत्याशियों ने हर सीट पर जीत दर्ज की थी. पांचवे चरण में 608 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अमेठी में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे कम छह उम्मीदवार सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीट पर हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 51 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शनिवार शाम खत्म हो गया था.

इस चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों की ओर से ‘गधा, कसाब और कबूतर’ जैसे शब्द का जम कर इस्तेमाल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें