सीतापुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने चुनावी भाषणों में कहते हैं कि यूपी में अगर भाजपा की सरकार बनी तो वे किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि किसानों का कर्जा माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार बनाने की जरूरत नहीं है, आप प्रधानमंत्री हैं जब चाहें तब किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं.
दरअसल मोदी जी कर्जा माफ नहीं करना चाहते बल्कि सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं. सच्चाई नहीं बताना चाहते कि यूपी में इतनी शक्ति है कि ये पूरी दुनिया की फैक्टरी बन जायेगा.
राहुल ने कहा देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन मोदी जी कोई चिंता नहीं है. लेकिन अगर हमारी सरकार बनी, तो हम प्रदेश के हर जिले में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर खोलेंगे.
