कानपुर : समाजवादी पार्टी के मंत्री आर आर्या ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को शैतान करार दिया है. आर्या ने अपने बयान में भाजपा को राक्षस बताया और सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गयी और उन्होंने कह दिया-हम बिना कांग्रेस के भी सरकार बना लेते, लेकिन बहुत बड़े राक्षस से निपटने के लिए छोटे-छोटे शैतान को इकट्ठा करना पड़ता है.
Mai bina Congress ke sarkar bana leta lekin bahut badey raakshas ko maarne ke liye chotey chotey shaitan ko ikkattha kiya hai:UP Min R Arya pic.twitter.com/HsT9TsKLXE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2017
अखिलेश सरकार में खेलकूद और युवा कल्याण मामलों के राज्यमंत्री रामकरन आर्या ने आज यह बयान दिया. आर्या ने 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की महादेवा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था.