लखनऊ : कांग्रेस नेता केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की शिकायत की है और इनपर चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है. मित्तल का आरोप है कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री ने रामायण दर्शन प्रदर्शनी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन को चुनावी अभियान में बदल दिया और उसे धार्मिक रूप प्रदान कर दिया. उन्होंने लोगों को भड़काने के लिए भगवान श्री राम, अयोध्या, रामराज्य, हनुमानजी और भरत का बार-बार जिक्र किया.
Congress leader KC Mittal submits complaint to Election Commission against PM Modi and BJP for violating Model Code of Conduct.
— ANI (@ANI) January 19, 2017
(contd) complaint says- by invoking & making statements regarding "Bhagwan Shri Ram, "Ayodhya", "Ram Rajya", "Hanumanji" & Bharat repeatedly
— ANI (@ANI) January 19, 2017
भाजपा नेता और मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी संगीत सोम के समर्थकों के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उनपर यह आरोप लगा था कि वे विवादास्पद वीडियो दिखाकर प्रचार अभियान चला रहे हैं.