10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसा काला या सफेद नहीं होता, उसका लेन-देन होता है : अखिलेश यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि धन कोई काला नहीं होता है, बल्कि उसका लेन-देन काला और सफेद होता है. उन्होंने उक्त बातें पंतजलि फूड पार्क के उद्‌घाटन के अवसर पर कही. अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि वे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करना चाहते […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि धन कोई काला नहीं होता है, बल्कि उसका लेन-देन काला और सफेद होता है. उन्होंने उक्त बातें पंतजलि फूड पार्क के उद्‌घाटन के अवसर पर कही. अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि वे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो रफ्तार को उलझा रहे हैं.

अखिलेश ने इस अवसर पर कहा कि सभी को यह बात समझ लेनी चाहिए कि इस देश में दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. इसलिए इस प्रदेश की उपेक्षा नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के विकास के लिए ‘एक्सप्रेस वे’ बनवाया है. ‘एक्सप्रेस वे’ के जरिये किसान अपने उत्पादों को मंडी तक आसानी से पहुंचा सकेंगे. जब किसान सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा पायेंगे, तो उनका विकास अवश्यंभावी हो जायेगा. यही कारण है कि मैं प्रदेश में परिवहन की आदर्श व्यवस्था उपलब्ध कराना चाहता हूं. बाबा रामदेव का फूड पार्क भी इस क्रम की कड़ी है. यह भी एक्सप्रेस वे के किनारे ही है.

अखिलेश ने बाबा रामदेव को धन्यवाद दिया कि उन्होंने पूरे विश्व में योग को लोकप्रिय बनाया. योग से जीवन में अनुशासन आता है और जीवन सुंदर बनता है. इस मौके पर बाबा रामदेव भी उपस्थित थे. बाबा रामदेव ने अखिलेश यादव को अच्छे संस्कारों वाला मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि वे बोलते कम है, जबकि काम ज्यादा करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel