21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी और भाजपा के अच्‍छे नहीं बुरे दिन शुरू हो गये : मायावती

लखनऊ : बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कानपुर रेल हादसा को लेकर बोलीं, दुख की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी हादसे स्‍थल पर नहीं पहुंचे. दूसरों के दुख में शामिल होना उनके मिजाज में नहीं है. मायावती ने कहा, भाजपा अब उत्तर प्रदेश के […]

लखनऊ : बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कानपुर रेल हादसा को लेकर बोलीं, दुख की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी हादसे स्‍थल पर नहीं पहुंचे. दूसरों के दुख में शामिल होना उनके मिजाज में नहीं है.

मायावती ने कहा, भाजपा अब उत्तर प्रदेश के साथ देश के किसी भी जगह पर सरकार नहीं बना पाएगी. क्‍योंकि भाजपा और नरेंद्र मोदी के अच्‍छे नहीं बुरे दिन शुरू हो गये हैं. उन्‍होंने कहा, मोदी ने यूपी की जनता और पूरे देश की जनता के साथ छल किया है.

लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने जो भी वादे किये थे यूपी की जनता के साथ वो अब भी अधुरे हैं. इसलिय अब यूपी की जनता मोदी जी से लोकसभा चुनाव के वादे के साथ-साथ नोटबंदी की खबर लेगी. मायाव‍ती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सारे आरोप प्रेस कान्‍फ्रेंस कर लगाये. इससे पहले भी मायावती ने मोदी सरकार पर कई हमले नोटबंदी को लेकर किये हैं.

ज्ञात हो आज आगरा रैली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मायावती और ममता बनर्जी का बिना नाम लिये ही उनपर बड़ा हमला बोला. मोदी ने कहा, नोटबंदी कालाधन रखने वालों के खिलाफ उठाया गया तो इन्‍हें तकलीफ क्‍यों हो रही है. मोदी ने कहा, उन्‍होंने चिटफंड़ वालों को कड़ी सजा दी है. चिटफंड वालों का पूरा धन चला गया. मोदी ने मायावती पर भी हमला करते हुए कहा, कुछ लोग कहा करते थे कि एमएलए बनना है तो इतने पैसे लाओ. नोट भर-भर कर रखे थे उन नोटों का क्‍या हुआ. इस तरह के खेल को रोकने के लिए ही नोटबंदी का कदम उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें